Download App from

Follow us on

डीएम ने स्वास्थ्य समिति की बैठक कर दिए निर्देश |

Spread the News

बच्चों, गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत कराएं टीकाकरणः डीएम

जीरो पावर्टी लाभार्थी परिवारों के सप्ताह भीतर बनायें आयुष्मान कार्ड।

डीटी एनएन। कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में जनपदीय स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय व एमडीए/आईडीए कार्यक्रम की प्रथम जिला समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रट सभागार कक्ष में की गई। बैठक में डीएम ने
गत बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा कर विस्तृत दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जो भी बिंदु डीएचएस की समीक्षा के दौरान उठाया जाए उसका अनुपालन आने वाली बैठक से पूर्व कर लिया जाए। डीएम ने सीएमओ तथा संबंधित एमओआईसी को निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक स्तर पर जनमानस को स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकतम लाभ मिले, इसके लिए व्यापक स्तर तक सूचना और प्रचार-प्रसार का कार्य किया जाये। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत की जा रही गतिविधियों की जानकारी लेते हुए डीएम ने निर्देश दिए कि फील्ड स्तर पर आशा, आंगनबाड़ी तथा एएनएम की टीम सक्रिय रूप से भ्रमण करें। एवं घर-घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दें।

बैठक में बीएचएनडी सत्रों की स्थिति की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिए कि टीकाकरण, पोषण, प्रसव पूर्व देखभाल जैसी आवश्यक सेवाओं को इन सत्रों के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर प्रदान किया जाए तथा नियमित रूप से सत्रों का सम्बन्धित अधिकारियों से निरीक्षण भी कराया जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने इम्यूनाइजेशन के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्ति के निर्देश दिए। डीएम ने पुरुष नसबंदी, एनआरसी, जननी सुरक्षा योजना, मातृत्व मृत्यु दर, सी सेक्शन डिलीवरी, फैमिली प्लानिंग, टीकाकरण, हेल्थ वैलनेस सेंटरों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष पुरूष नसबन्दी, टीकाकरण आदि में प्रगति लाने के निर्देश दिये।

मातृत्व मृत्यु दर को कम करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग आपस में समन्वय बनाकर जोखिम पूर्ण प्रसव की पहचान कर समय से भर्ती कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा एमओआईसी, सीडीपीओ आपस में समन्वय कर बच्चों से संबंधित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संचालन करायें।

बैठक में तृतीय पक्ष, यूनीसेफ, डब्लूएचओ द्वारा किये गये सर्वे की भी समीक्षा की गयी।डीएम को सीएमओ ने बताया कि जनपद में 10 अगस्त से 28 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन के लिए एमडीए/आईडीए अभियान चलाया जायेगा, जिसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। जिसके लिए टीमों का प्रशिक्षण कराया जायेगा, यह टीमें घर-घर जाकर लोगों का दवायें खिलायेंगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य में नगरीय क्षेत्रों में एमसीसी, एनएसएस का सहयोग भी प्राप्त किया जायेगा। डीएम ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 10 अगस्त से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जायें।

शासन की मंशानुरूप कार्यक्रम का संचालन जनपद में किया जाये। बैठक में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान में सन्दलपुर व सरवनखेड़ा विकास खण्ड में 11 अगस्त को विभिन्न स्कूलों, कालेजों में दवा खिलायी जायेगी, छूटे हुए लोगों को 14 अगस्त को दवा खिलायी जायेगी। वही डीएम ने जीरो पावर्टी अभियान में ऐसे लाभार्थी परिवार जो आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की भी पात्रता रखते है उनका अभियान चलाकर एक सप्ताह के अन्दर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ लक्ष्मी एन0, सीएमओ डॉ0 एके सिंह, डीडीओ सुनील कुमार तिवारी, डिप्टी सीएमओ डॉ0 सुखलाल वर्मा, डीडीएजी, एबीएसए, सभी एमओआईसी व सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहें