Download App from

Follow us on

टेलीविजन डेब्यू कर रही हैं उर्फी जावेद की छोटी बहन डॉली जावेद!

Spread the News

जल्द आ रहा है एक अनोखा रियलिटी शो – ‘छोरियाँ चली गाँव’। भारतीय संस्कृति की जड़ों से जुड़े इस शो में 11 आत्मनिर्भर लड़कियां अपने शहरी जीवन को छोड़कर गांव की ज़िंदगी जीने निकल पड़ती हैं, बिना किसी गैजेट या आधुनिक सुविधाओं के।

‘छोरियाँ चली गाँव’ एक ऐसा अनुभव है जो भावना, संस्कृति और बदलाव को एक साथ लाता है और एक नई सोच के साथ इंडिया और भारत के बीच की दूरी को कम करता है। इन लड़कियों का इस सफर में होस्ट बनकर साथ दे रहे हैं रणविजय सिंघा, जो अपनी दमदार लीडरशिप और सादगी भर अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं।
शो में हिस्सा ले रही हैं डिजिटल स्टार डॉली जावेद, जिनकी खास स्टाइल, बेबाक अंदाज़ और नई पीढ़ी से गहरा जुड़ाव उन्हें एक अलग पहचान दिलाता है। हालांकि वो इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद की छोटी बहन हैं, लेकिन डॉली ने अपने फैशन सेंस, रियल और दिल से जुड़े कॉन्टेंट के ज़रिए अपनी एक अलग जगह बनाई है।

और अब ‘छोरियाँ चली गाँव’ के साथ, वो पहली बार टीवी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं एक रियलिटी शो में, जहां न कोई फ़िल्टर होगा, न रीटेक सिर्फ सच्चा और कच्चा अनुभव।
डॉली जावेद कहती हैं, ‘‘मुझे ‘छोरियाँ चली गाँव’ का हिस्सा बनना वाकई बहुत सम्मान की बात लगती है।

मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं गांव में जाकर काम करूंगी, यहां तक कि गोबर तक उठाऊंगी! शो के लिए तैयार होने के दौरान मैंने थोड़ा बहुत अपना स्टाइल भी साथ रखा है – स्किनकेयर, हेयरकेयर और कुछ फैशन मस्ट-हैव्स जरूर पैक किए हैं।’’ वो कहती हैं, ‘‘और हमारे होस्ट रणविजय… मैं उन्हें हमेशा से बहुत एडमायर करती हूं। उनके होस्टिंग स्टाइल में जो सच्चाई और कनेक्शन है, वो मुझे बहुत इंस्पायर करता है। मैं लेकर आ रही हूं थोड़ा फैशन, बहुत सारी सच्चाई और शायद आपको कहीं ना कहीं सरप्राइज़ भी कर दूं।’’ ज़ी टीवी पर जल्द प्रसारित होगा नया रियलिटी शो ‘छोरियाँ चली गाँव’ |