प्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्स
कानपुर। शहर में ई रिक्शा चालकों की मनमानी पर लगाम कसने के लिये यातायात पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।
शासन के आदेश के क्रम में व उच्चधिकारियों के निर्देशन में दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये प्रमुख चौराहों पर विशेष रुप से ई रिक्शा वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर गलत दिशा में वाहन चलाने वालों, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, गलत नंबर प्लेट एवं बिना फिटनेस के सम्बन्ध में चेकिंग की गयी।
यातायात नियमों का पालन न करने वाले 15 ई रिक्शा पर एमवी एक्ट के तहत सीज की कार्यवाही एवं 146 ई रिक्शा का चालान किया गया। वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने हेतु जागरुक किया गया ।
उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने यातायात नियमों का पालन न करने वालो पर कुल 1206 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
रॉन्ग साइड 137
ट्रिपल सवारी टू व्हीलर 80
एचएसआरपी 22
अन्य 967
कुल 1206