डीटीएनएन। कानपुर देहात
केंद्र सरकार द्वारा हर घर में शुद्ध जल पहुंचने के लिए संचालित जनजीवन मिशन योजना जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते सफल नहीं हो पा रही है। योजना में वाटर लाइन बिछाने के दौरान खोदी गई सड़कों की मरम्मत न किए जाने से जहां ग्रामीण परेशान है वही सरमनखेड़ा ग्राम पंचायत में लीकेज पाइपलाइन से जलापूर्ति किए जाने से गलियों में पानी भर रहा है।
जबकि ग्राम पंचायत के चार मजरों में वाटर लाइन बिछाने के बावजूद अब तक पानी की आपूर्ति बाहर नहीं हो सकी है वही लीकेज पाइपलाइन से नालियों का गंदा पानी पाइपलाइन में जा रहा है जिससे गांव के लोग दूषित पानी पीने को विवश हो रहे हैं। इससे जल निगम की योजना गांव के लोगों के लिए अभिशाप बन गई है लेकिन जिम्मेदार अफसर इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
कानपुर देहात की सरवन खेड़ा ग्राम पंचायत में हर घर को शुद्ध जल पहचाने के दृष्टि से करोड़ों रुपए खर्च कर बनाई गई पानी की टंकी व बिछाई गई वाटर लाइन गांव के लोगों के लिए अभिशाप बन गई है। जल निगम में पानी टंकी बनाने के साथ पाइपलाइन बिछाने के दौरान गांव के 1400 परिवारों को जल संयोजन देकर हर घर में शुद्ध जल पहुंचाने का दावा किया था।
लेकिन पाइपलाइन बिछाने के दौरान डाले गए घटिया पाइप जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गए। इससे केवल सरवन खेड़ा ग्राम पंचायत में करीब 28 जगह पानी लीकेज की समस्या उत्पन्न हो गई है। वही पाइपलाइन बिछाने के दौरान खोदी गई सड़कों की भी अब तक मरम्मत नहीं की गई है। इससे लीकेज वाटर लाइन से निकलने वाला पानी गांव की सड़क एवं गलियों पर भर रहा है जिससे गलियां कीचड़ व गंदगी से उफना रही है।
वहीं सड़क एवं गलियों में भरा कीचड़ युक्त गंदा पानी लीकेज वाटर लाइन के सहारे लोगों के घरों तक पहुंच रहा है जिस गांव के लोग दूषित पानी पीने को विवश हो रहे हैं। इससे शासन की महत्वाकांक्षी योजना हर घर में शुद्ध जल पहुंचने की कवायद पूरी तरह से सफल हो रही है और दूषित पानी पीकर लोग बीमार हो रहे हैं। जबकि इसको लेकर कई बार ग्रामीणों में विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजकर सड़क मरम्मत के साथ लीकेज वॉटर पाइपलाइन को दुरुस्त कराए जाने की मांग की है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सड़कों की मरम्मत एवं लीकेज वाटर लाइन को दुरुस्त करने के प्रति संवेदनहीन दिखाई दे रहे हैं।
पांच मजरों तक नहीं पहुंचा पानी
जल निगम ने सरमनखेड़ा में पानी टंकी निर्माण के दौरान सरवनखेड़ा सहित उसके सभी मजरो में वाटर लाइन डालकर जल आपूर्ति करने का दावा किया था लेकिन जल निगम का यह दावा पूरी तरह से विफल नजर आ रहा है इसके चलते सरमन खेड़ा ग्राम पंचायत के मजरा सिकंदरपुर, रंजीतपुर, मर्दनपुर, त्रिवेदीनपुर, अर्जुनपुरवा में अब तक एक बूंद भी पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी है।
इससे आधी आबादी के लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं लेकिन जल निगम के अधिकारी मजरो तक पानी पहुंचाने के संवेदन हीन दिखाई दे रहे हैं वहीं सरवन खेड़ा में दो दर्जन से अधिक जगह वाटर लाइन लीकेज होने के कारण आशिक आबादी में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इससे यह योजना साबित हो रही है और जल जीवन मिशन योजना की स्कीम सरमन खेड़ा क्षेत्र के लोगों के लिए अभिशाप बन गई है।
दूषित पानी मिलने से उपभोक्ता नहीं दे रहे बिल
सरमनखेड़ा की आधी आबादी में जलापूर्ति ना होने एवं कई जगह लीकेज वाटर लाइन से दूषित पानी की आपूर्ति होने के कारण गांव के लोगों ने वॉटर टैक्स देने से हाथ खड़े कर दिए। लाख प्रयासों के बावजूद ग्राम पंचायत को वॉटर टैक्स नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण इसकी मरम्मत करना भी मुश्किल हो रहा है। लेकिन जल निगम के अधिकारी टूटी सड़कों और लीकेज वाटर लाइन को दुरुस्त करने के प्रति संजीदा नहीं दिख रहे हैं इससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है।