डीटीएनएन
कानपुर। एसीपी यातायात महोदय (पूर्वी व दक्षिण जोन) कृष्ण कांत ने बड़ा चौराहा का भौतिक निरीक्षण किया गया तथा सुगम, सुव्यवस्थित व सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिये संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा एआरटीओ अम्बुज के साथ घंटाघर चौराहा पर संयुक्त अभियान चलाकर बिना वैध प्रपत्र/अनाधिकृत रूप से संचालित एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा/वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।
शासन के आदेश के क्रम में व उच्चधिकारियों के निर्देशन में दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये शहर के प्रमुख चौराहों पर विशेष रुप से ईदृरिक्शा वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर गलत दिशा में वाहन चलाने वालों, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, गलत नंबर प्लेट एवं बिना फिटनेस के सम्बन्ध में चेकिंग की गयी और यातायात नियमों का पालन न करने वाले 40 ई रिक्शा पर एमवी एक्ट के तहत सीज की कार्यवाही एवं 327 ई रिक्शा का चालान किया गया।
टीआई दक्षिण जोन(प्रथम) द्वारा रमईपुर, टीआई दक्षिण जोन (द्वितीय) द्वारा बारादेवी चौराहा, टीआई पूर्वी(प्रथम) द्वारा टाटमिल से सीओडी पुल के बीच, टीआई पूर्वी जोन(द्वितीय) द्वारा घंटाघर चौराहा पर परिवहन विभाग व स्थानीय थाना के साथ संयुक्त अभियान चलाकर बिना वैध प्रपत्र/अनाधिकृत रूप से संचालित एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा/वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई।