डीटीएनएन। रविंदर सिंह भाटिया (लाडी)
कानपुर। आर्य नगर स्थित बृजेंद्र स्वरूप पार्क में कानपुर एक्सपो- 2025 मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। यह मेला 23 मार्च से 22 अप्रैल तक लगाया गया हैं। मेले में देसी विदेशी झूले लगाए गए हैं, जो बच्चों को बेहद पसंद आ रहे हैं। बड़ी संख्या में रोजाना शाम को यहां पर लोगों की भीड़ आती है और बच्चों को यहां पर मनोरंजन करने को मिल रहा है।
मेला आयोजक आमिर सिद्दीकी ने बताया कि इस कार्निवल को सिंगापुर वैली की तरीके सजाया गया है ताकि लोगों को सिंगापुर का फील यहां पर मिल सके। उन्होंने बताया कि मेले में जयपुरी बेडशीट, गुजराती बैग, राजस्थान कोटा साडी, बनारसी साड़ियां, जयपुरी रजाई, कम्बल, राजस्थानी चूर्ण व स्वादिस्ट अचार, मैक्सी, लेडिज टी-शर्ट, कश्मीरी शॉल, कश्मीरी साडीयां, कश्मीरी कम्बल, कश्मीरी कालीन, ऑटोमोबाइल, प्रॉपटीज, फर्नीचर, कार्पेट, हैण्डलूम, कपड़े फैन्सी ज्वैलरी, कॉस्मेटिक आइटम, जूते, चप्पल, बेल्ट, पर्स, चश्मा, घडी, बच्चों के खिलौने सभी प्रकार के व्यंजनो का फूडकोर्ट व सभी प्रकार के घरेलू उपयोगी सामान का विशाल श्रृंखला के स्टॉल लगाए गए हैं।