Download App from

Follow us on

तहसील दिवस पर डीएम व डीसीपी वेस्ट ने सुनीं समस्यायें

Spread the News

प्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्स
कानपुर। आज तहसील दिवस के अवसर पर पुलिस उपायुक्त पश्चिम, दिनेश त्रिपाठी एवं जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से बिल्हौर तहसील परिसर में आए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण किया।


जिलाधिकारी व डीसीपी वेस्ट ने फरियादियों के हर आवेदन-पत्र को गंभीरता से ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित थानों एवं विभागों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया। निर्देश दिया कि हर मामलों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाए।

डीसीपी पश्चिम श्री त्रिपाठी ने यह भी सुनिश्चित किया कि प्रार्थनापत्रों का रिकॉर्ड तैयार किया जाए और प्रत्येक शिकायतकर्ता को नियमित रूप से अपनी शिकायत की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त हो। इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम , सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें|