उन्नाव।
बाइक सवार दो टप्पेबाजों ने पैदल बाजार जा रहीं दो महिलाओं को रास्ता पूछने के बहाने रोका। एक ने अपनी जेब से रुमाल निकालकर उनके चेहरे के सामने झटक दिया। इसके बाद दोनों बदहवास हो गईं। युवक उन दोनों के 4.50 लाख कीमत के जेवर लेकर भाग गए। होश में आने पर लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच में दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में टप्पेबाज नजर आए हैं। उनकी पुरवा के मिर्री चौराहा तक की लोकेशन भी मिली है। एक पंप पर बाइक पेट्रोल भी भरवाया। है।
सदर कोतवाली के मोतीनगर मोहल्ला निवासी उर्मिला पत्नी राकेश कुमार, रिश्तेदार पुष्पा पत्नी रमेश के साथ 14 मई को पैदल सदर बाजार जा रही थीं। उर्मिला के मुताबिक रास्ते में कृष्णा नगर में बाइक सवार दो युवकों ने रोका। एक युवक बड़ा चौराहा जाने का रास्ता पूछने लगा। इसी दौरान उसने रुमाल निकालकर चेहरे के सामने झटक दिया। इसके बाद वह सुधबुध खो बैठीं।
टप्पेबाज उर्मिला के झाले, चेन, पैंडल, चांदी की अगूंठी और 1500 रुपये ले लिए। वहीं पुष्पा के झाले, चेन लेकर चले गए। करीब एक घंटे बाद टप्पेबाजी का अहसास हुआ तो लोगों की मदद से डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू की तो सीसीटीवी कैमरे की एक फुटेज में एक टप्पेबाज हाथ में बैग लिए हुए पैदल बाइक की ओर जाता दिखा है। बाइक की नंबर प्लेट छिपाने के लिए पीछे की तरफ एक थैला लटका रखा था।
कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है। सीसीटीवी से लुटेरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
UP News
दो महिलाओं से 4.50 लाख की टप्पेबाजी
Unnao 4.5 lakh jewelry fraud from two women occurred when bike-borne tricksters used a distraction tactic with a handkerchief to loot gold and silver jewelry.
You May Also Like
यूपी न्यूज़
Experience Singapore-style fun at Kanpur Expo 2025! From thrilling rides to exotic shopping and a delicious food court, this carnival at Brijendra Swaroop Park...
TV
Spread the Newsरणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं… अब सुप्रीम कोर्ट ने भी उनको फटकार लगाई है…सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया को...
खेल
Spread the Newsप्रमुख संवाददाता, दीनार टाइम्सकानपुर। कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) की शानदार ट्रॉफी का अनावरण हो चुका है, और अब ट्रॉफी टूर के दौरान...
यूपी न्यूज़
IPS officer Vinod Kumar Singh has been appointed as the Additional Police Commissioner (Crime/Headquarters) of Kanpur Commissionerate Police. Additionally, the jurisdiction of three police...