उन्नाव।
मंदिर से पैदल घर जा रही महिला से छीनाझपटी कर बाइक सवार दो लुटेरों ने सोने की चेन खींच ली। पास मौजूद एक युवक ने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की तो एक बदमाश ने तमंचा तान दिया। इसके बाद दोनों हाईवे की तरफ भाग गए। दही थाना प्रभारी रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रहे हैं।
आवास-विकास कॉलोनी के बी ब्लॉक निवासी रानी, पत्नी दुर्गा प्रसाद अग्निहोत्री रोज शाम को पति के साथ बड़ा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर दर्शन कराने जाती हैं। शनिवार को भी वह मंदिर गईं थीं। मंदिर में दर्शन के बाद पति, खरीदारी के लिए बाजार चले गए।
रानी अकेले ई-रिक्शा से कॉलोनी के सामने पहुंचीं और शाम करीब सात बजे पैदल घर की तरफ जाने लगीं। रास्ते में पार्क के पास पीछे आए बाइक सवार दो लुटेरों ने उनकी चेन खींच ली। रानी ने विरोध किया लेकिन सफल नहीं हो सकीं। यहीं पार्क के पास खड़े एक युवक दौड़कर पहुंचा और लुटेरों को पकड़ने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने तमंचा तानते हुए गोली मारने की धमकी दी और दोनों लुटेरे हाईवे की तरफ भाग गए।
सूचना पर एसओ संजीव कुशवाहा फोर्स के साथ पहुंचे और जांच की। उन्होंने बताया कि होटलों और दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से लुटेरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वहीं लूट की घटना होने से लोगों में दहशत है।