Download App from

Follow us on

सिकंदरा के महमूदपुर गांव में लगी आग 13 बीघा गेहूं की फसल राख

Spread the News

डीटी एनएन। सिकंदरा
सिकंदरा तहसील क्षेत्र के महमूदपुर गांव में मंगलवार के संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं की फसल में आग लग गई। इससे करीब तेरा बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

आग लगने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली बड़ी संख्या में ग्रामीण आग बुझाने में जुटे व दमकल को सूचना दी सूचना मिलने बात के बाद दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की कड़ी में सकट के बाद आग पर काबू पाया इसके पूर्व करीब 13 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

सिकंदरा तहसील क्षेत्र के महमूदपुर गांव में गांव के ही रहने वाले नूर अलम 5 बीघा, जाहिर अली 4 बीघा, एवं कल्लन ने अपने 4 बीघा जमीन में गेहूं की फसल हुई थी। मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई।

तेज हवा के झोंके के साथ आग में विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद आपके लपटों को देख गांव के लोग दौड़े और आग बुझाने के प्रयास के साथ दमकल को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया करीब 1 घंटे की कड़ी में सकट के बाद आग पर काबू पाया जा सकता है किंतु इसके पूर्व उक्त लोगों की संपूर्ण फसल जलकर राख हो गई हो गई। से करीब प्यार बीघा जमीन में खड़ी गेहूं की जलकर राख हो गई है। इससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है।

सिकंदरा एसडीएम शालिनी उत्तम ने बताया की आगजनी की जानकारी मिली है राजस्व लेखपाल को मौके पर भेजा गया है क्षति आकलन रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी।

> Trending

> E-Papers

Open Book