जे के मंदिर में चल रहे होली उत्सव “रंगोत्सव” के अंतर्गत 12 मार्च को “फाल्गुनोत्सव” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सायं 6:30 बजे किया गया जिसमें स्वरांजली एवं मालव मलय ग्रुप के कलाकारों ने भक्तिमय होली गीतों पर सूंदर नृत्यों की प्रस्तुति दी। इन मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और सभी ने भगवान के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उपस्थित भक्त प्रतिदिन फूलों की होली का आनंद ले रहे हैं।

“रंगोत्सव” के अंतर्गत प्रतिदिन विविध आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 15 मार्च को भी होली पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें भक्तगण भक्ति और आनंद में सराबोर होंगे।
16 मार्च को “फूलों की होली” का विशेष आयोजन किया जाएगा, जिसके साथ भव्य फूलडोल उत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस शुभ अवसर पर सायं 5:00 बजे भगवान की भव्य सवारी निकाली जाएगी, जो सभी भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगी।
18 मार्च को खाटू श्याम जी के मधुर कीर्तनों के साथ एक भव्य होली उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दिन भक्तजन भक्ति और उल्लास के संग रंगों में सराबोर होकर आनंदित होंगे। 19 मार्च को दोपहर 12 बजे “गुलाल की होली” का आयोजन किया जाएगा, जहां श्रद्धालु प्रेम, उमंग और रंगों के इस पावन पर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाएंगे।