वर्तमान से टकराएंगी अतीत की कहानियां!
इस हफ्ते ‘हप्पू की उलटन पलटन’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अतीत की कहानियां वर्तमान से टकराएंगी। किरदार अपने पिछले जन्म से जुड़े राज़, अधूरी कहानियों और मज़ेदार बदले के तूफ़ान में फंसते नज़र आएंगे। दर्शकों को मिलेगा कई सारे शाही राज़, उलझनों और ढेर सारी हंसी का तड़का।
मोस्ट पॉपुलर टीवी शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में दरोगा हप्पू सिंह का किरदार निभा रहे योगेश त्रिपाठी ने आगामी कहानी के बारे में बताते हुये कहा, ‘‘कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आता है जब हप्पू (योगेश त्रिपाठी) की मुलाकात एक रहस्यमयी बूढ़े आदमी से होती है, जो अचानक उसके पैर छूकर उसे महाराजा हपेन्द्र सिंह का पुनर्जन्म बताता है। साथ ही वह बताता है कि हप्पू की रानी पिछले जन्म में रानी बिपासा थी।
हप्पू हैरान-परेशान होकर यह बात अपने जिगरी दोस्त बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) को बताता है। बेनी, जो हमेशा मौके का फायदा उठाने की सोचता है, को लगता है कि हप्पू के पिछले जन्म से जुड़ा कोई छिपा हुआ राजशाही ख़ज़ाना हो सकता है। वह हप्पू से कहता है कि उन्हें उस आदमी से दोबारा मिलना चाहिए। वहां उन्हें हप्पू के पिछले जन्म की धुंधली तस्वीर दिखाई जाती है।’’
‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अनोखेलाल सक्सेना का किरदार निभा रहे, सानंद वर्मा ने कहा, ‘‘ सक्सेना (सानंद वर्मा) के जीवन में बड़ा उलटफेर तब आता है जब उसके गुरुजी उसे एक रहस्यमयी कलश और प्राचीन किताब सौंपते हैं। गुरुजी चेतावनी देते हैं कि इन दोनों की खास सुरक्षा करनी है, क्योंकि इसमें ‘चोली साम्राज्य‘ की रानी और उनके दरबारियों की खतरनाक आत्माएं क़ैद हैं। सक्सेना जब घर लौट रहा होता है, तो कटीका (वैभव माथुर) और टिल्लू (सलीम ज़ैदी) से धक्का-मुक्की में वह कलश गिर जाता है और उसके टूटते ही चोली साम्राज्य की आत्माएं आज़ाद हो जाती हैं। रानी की आत्मा अंगूरी (शुभांगी अत्रे) में प्रवेश कर जाती है, जो अपने सेनापति से बेइंतहा मोहब्बत करती थी और उसी के साथ मिलकर अपने राजा पति की हत्या करवा देती है।’’