Download App from

Follow us on

हाई-वे किनारे अवैध खडे भारी वाहनो पर प्रवर्तन ने की कार्यवाही

Spread the News


हाई-वे किनारे अवैध खडे भारी वाहनो पर प्रवर्तन ने की कार्यवाही


  • नो पार्किंग के अभियोग में कुल 145 वाहनों के विरुद्ध चालान व बन्द की हुई कार्यवाही
    कानपुर। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान सड़क पर खड़े वाहनों के कारण एक्सीडेंट्स और मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए तत्काल अभियान चलाकर मुख्य मार्गों पर अनधिकृत रूप से बड़े वाहनों को हटाने के निर्देश दिये गये है। जिसके कम में अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन), के दिशा निर्देशन पर हाई-वे मार्गों पर पार्किंग स्थल का प्रयोग न करते हुए अवैध रूप से टूक, डंपर सहित अन्य दूमरे भारी वाहन मार्ग में ही खड़े कर दिये जाते हैं, जिसमे हाई-वे पर ट्रकों व दूसरे भारी वाहनों के अवैध पार्किंग के कारण दुर्घटनायें हो जाती है।

    सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण में के लिए आरटीआ प्रवर्तन अधिकारी श्रीमती विदिशा सिंह के नेतृत्व में अजबुज, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), श्रीमती कहकशां खातून, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), आर.के. वर्मा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), पीटीओ मानवेन्द्र प्रताप सिंह, यात्रीकर अधिकारी, अनिल कुमार, एवं दीपक सिंह द्वारा निरन्तर प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान जिले में पडने वाले राष्ट्रीय राजमागों एवं अन्य मानों पर पार्किंग स्थल के अतिरिक्त वड़े वाहनों के विरुद्ध नो पार्किंग के अभियोग में कुल 145 वाहनों के विरुद्ध चालान व बन्द की कार्यवाही की गई ।

> Related News