Download App from

Follow us on

प्रधानमंत्री के मन की बात को क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बनाया संकल्प…

Spread the News


अंजनी निगम, डीटीएनएन
कानपुर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो पर प्रसारित होने वाले बहुचर्चित और बहुप्रचलित कार्यक्रम “मन की बात” भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल को इतनी अधिक भाई कि उन्होंने संदेश के दोनों बिंदुओं को अपना संकल्प बना लिया.
प्रधानमंत्री ने 119 वें एपिसोड में 23 फरवरी को “मन की बात” की थी जिसे बड़े एलईडी स्क्रीन पर भाजपा ने मोतीझील स्थित कारगिल पार्क में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष लाइव प्रसारित किया. पीएम मोदी ने मन की बात के अपने 119 वें एपिसोड में लोगों से तकनीक से जुड़ने के साथ ही मोटापे को कम करने के प्रति जागरूक किया. क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने दोनों ही बातों को आत्मसात करते हुए इसकी पहल भी शुरु कर दी. आइए जानते हैं वे किस तरह इसे जनमानस का अभियान बनाना चाहते हैं.

प्रश्न – प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार “मन की बात” में जनमानस को तकनीक से जुड़ने का आह्वान किया है, आपने इस दिशा में क्या विचार किया है ?
उत्तर – “मन की बात” कार्यक्रम के ठीक तीसरे दिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के शुभ अवसर पर ही आईआईटी कानपुर में कुछ कार्यकर्ताओं के संग तकनीक जिज्ञासु के रूप में जुड़ने का मौका मिला. आईआईटी में बिजली विभाग से जुड़े स्मार्ट ग्रिड, हेलीकॉप्टर और रोबोट लैब में समय बिता कर बहुत ही अच्छा लगा जहां पर प्रोफेसर अंकुश शर्मा, प्रो. प्रबोध वाजपेयी, प्रो. अभिषेक और उनके साथ कार्य करने वाले शोधार्थियों के साथ सार्थक वार्ता हुई.

प्रश्न – आईआईटी के वैज्ञानिकों से मिल कर कैसा रहा आपका अनुभव ?
उत्तर – वैज्ञानिकों से मिल कर लगा कि विज्ञान की दुनिया में आ गए हैं, सबसे पहले वहां विद्युत विभाग के स्मार्ट ग्रिड को देखा जो केस्को के साथ मिल कर कार्य कर रहा है. यह ग्रिड वाकई स्मार्ट है कि केस्को की विद्युत आपूर्ति के अधीन आने वाले क्षेत्र में कहीं भी फाल्ट होने पर उसी क्षण बता लग सकता है कि किस क्षेत्र में किस कारण से किस खंभे में फाल्ट हुआ है. इससे उस क्षेत्र की आपूर्ति तुरंत ही ठीक की जा सकती है.

प्रश्न – कानपुर आईईटी को केंद्र सरकार ने ड्रोन और रोबोट का हब बनाने की घोषणा की है, क्या उस पर भी बात हुई ?
उत्तर – जी, इस विषय पर वैज्ञानिकों से लंबी बात हुई और उनके साथ लैब देखने का मौका भी मिला. लीड करने के साथ ही यहां के बने ड्रोन की सप्लाई सेना को भी हो रही है. इसके लिए वैज्ञानिक बहुत ही उत्साहित हैं और नए स्टार्टअप को ट्रेनिंग भी देना चाहते हैं. उनकी वार्ता सुन केंद्र सरकार में तकनीकी कार्य देख रहे मंत्री जितिन प्रसाद और प्रदेश के तकनीकी मंत्री सुनील शर्मा से भी वार्ता हुई. वे जल्द ही कानपुर आकर आईआईटी में विजिट करेंगे. आईआईटी में इन दोनों ही चीजों का हब बनने से जहां एक ओर कानपुर के विज्ञान छात्रों को रोजगार मिलेगा वहीं कानपुर मैनचेस्टर ऑफ ईस्ट के गौरव की ओर आगे बढ़ेगा.

प्रश्न – पीएम ने मोटापा पर भी चर्चा करते हुए तेल की खपत 10 फीसद करने का आह्वान किया, इस मामले में क्या करेंगे ?
उत्तर – यह सही है कि मोटापा कई बीमारियों की जड़ है. मैने खुद भी योग व्यायाम और खानपान में बदलाव कर अपना वजन 10 किलो कम किया है जिससे कार्य करने की स्फूर्ति बनी रहती है. इस बारे में जल्द ही पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ, डाइटीशियन और कानपुर के होटल रेस्टोरेंट संचालकों को बैठा कर सामाजिक पहल बनाने का प्रयास किया जाएगा. मोटापे का शिकार बच्चों से लेकर बड़ी उम्र तक के सभी लोग हैं.

> Related News

No PDF URL provided.