- देश के जाने माने उद्योगपति और समाजसेवी जेट निट वियर्स के ओनर बलराम नरूला ने दीनार टाइम्स से की एक्सक्लूसिव बातचीत
अंजनी निगम, कानपुर
होजरी उद्योग के क्षेत्र में 11 बार राष्ट्रीय और सात बार प्रदेश के विभिन्न अवार्डों से नवाजी जा चुकी कानपुर की कंपनी जेट निट वियर्स अब एक बड़ा ब्रांड बन चुका है. यह परिणाम है माता पिता के आशीर्वाद के साथ दो भाइयों के कड़े परिश्रम का. दो भाइयों की जोड़ी है भूषण नरूला और बलराम नरूला. 1967 में वीनस होजरी के नाम से शुरु की गयी होजरी निर्माण इकाई क्वालिटी के क्षेत्र में नित नए आयाम गढती जा रही है. 1975 में जेट के नाम से कंपनी ने ब्रांडिंग की दुनिया में कदम रखा तो कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा क्योंकि होजरी उद्योग में यही एक ऐसी कंपनी है जो लगातार रिसर्च और डेवलपमेंट के क्षेत्र में सक्रिय है और इको फ्रेंडली उत्पाद तैयार कर रही है जिसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी, कानपुर) भी सर्टिफाइड कर चुका है. कंपनी को 2012 में तब झटका लगा जब उसकी रीढ़ रहे बड़े भाई भूषण नरूला जी का देहांत हो गया, लेकिन उनके ध्येय वाक्य “सिर्फ क्वालिटी पसंद लोगों के लिए” को लक्ष्य बनाते हुए उनके छोटे भाई बलराम नरूला कार्य को आगे बढ़ा रहा हैं. देश, प्रदेश और कानपुर में होजरी उद्योग की दशा और दिशा पर वे कहते हैं कि यहां की होजरी प्यासी है जिसकी प्यास सरकार ही बुझा सकती है. प्रस्तुत है उनसे साक्षात्कार के अंश …