देश में 177 गांव, टाउन एरिया औरंगजेब के नाम से
मुंबई,दिल्ली,अहमदाबाद में औरंगजेब के नाम से लेन, चौक, मस्जिद
प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर क्रूर आक्रांताओं के नामकरण हटाने की मांग
फिल्म “छावा” देखकर युवा भारत संवेदना में और आक्रोशित
उत्तर प्रदेश श्रमिक बस्ती महासंघ के अध्यक्ष भाजपा नेता डा.शैलेन्द्र दीक्षित ने देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र भेज कर भारत में आए मुगल क्रूर आक्रांताओं, जिन्होंने भारत की सनातनी संस्कृति और मानवीय मूल्यों को नष्ट किया, उनकी याद में किए गए नामकरण को बदलने की मांग की है।
डा.दीक्षित ने पत्र भेजकर मांग की, कि औरंगजेब,गजनी,तुगलक,तैमूर जैसे मुगल क्रूर आक्रांताओं ने भारत की सनातनी संस्कृति को तहस-नहस किया, क्रूरतम,बर्बर,अधर्मी हिंसा से लाखों हत्याएं की, महिलाओं की मर्यादा को तार-तार किया, लूटपाट की, ऐसे लोगों के नाम से देश में आज भी 177 गांव-टाउन के नाम हैं। जिनमें से 48 उत्तर प्रदेश में हैं। दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद में औरंगजेब लेन-चौक हैं। देश में प्रदर्शित “छावा” फिल्म में क्रूर औरंगजेब के इतिहास को देखकर युवा भारत गहरी संवेदना में है,अति आक्रोशित है। आजादी के 75 वर्ष बाद उनकी यादों के नामकरण शेष क्यों? यह सही है कि हम सनातनी महात्मा बुद्ध-गांधी जी के देश के लोग हिंसा पर विश्वास नहीं करते, लेकिन गीता में भगवान कृष्ण ने कहा है कि “विनाशाय च दुष्कृताम” अतः ऐसे क्रूर आक्रांताओं की याद में किए गए गांव, कस्बा, लेन आदि के नामकरण बदलकर तत्कालीन शहीदों के नाम किया जाना चाहिए। पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे गए हैं, पत्र में नामकरण के स्थान की सूची भी संलग्न की गई है।