Download App from

Follow us on

रसूलाबाद में नाबालिग प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान-डीटी एनएन।रसूलाबाद।

Spread the News


रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव से 3 दिन पूर्व गए हुए नाबालिक प्रेमी जोड़े का शव गांव के बाहर जाने के कारण में लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिए तथा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए। फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य संकलित किए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्राथमिक जांच में दोनों के बीच प्रेम संबंध होना वह परिजनों के बाधा बनने के कारण आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है।

क्षेत्र के एक गांव की एक सोलह साल की सामान्य वर्ग की किशोरी के गांव के ही कक्षा 11 में पढ़ने वाले दलित किशोर से प्रेम संबंध हो गए थे। इसके बाद दोनों का मिलना जुलना शुरू हो गया। गांव में चर्चाएं शुरू हुईं तो परिजनों ने प्रेम पर पाबंदी लगा दी। इसके चलते दोनों 13 मार्च को घर से चुपचाप निकल गए। इसके बाद परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर दोनों की तलाश कर रहे थे। शनिवार को दोनों के शव सेहू गांव के पास एक बाग में जामुन के पेड़ में लटके मिले। पुलिस ने घटना की छानबीन करने के साथ दोनों के परिजनों से पूछताछ की। फिर फंदे पर लटके प्रेमी युगल को नीचे उतरा और फोरेंसिक टीम से जांच करने के बाद साथ संकलित करने के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।इंस्पेक्टर रसूलाबादअनिल यादव ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में दोनों के प्रेम संबंधों में घटना होने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

होली खेलने के बाद फांसी पर झूला प्रेमी जोड़ा
रसूलाबाद के गांव निवासी अंतर जाति के किशोर किशोरी एक दूसरे से बेइंतहा प्रेम करते थे इस प्रेम पर जब परिजनों ने पाबंदी लगाई तो साथ जीने मरने का अपना संजोए प्रेमी घर से निकला पड़े।इसके बाद साथ मरने का फैसला किया। गांव से करीब एक किमी दूर स्थित बाग के पास रंग व अबीर खेलने के बाद उन्होंने ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।मौके पर रंग अबीर बिखरा होने तथा दोनों के कपड़ों व चेहरे में रंग अबीर लगा होने से लोगों ने मरने से पहले दोनों पर होली खेलने के बाद जामुन के पेड़ में लटककर आत्महत्या करने की संभावना जताई। बाग के किनारे अबीर व रंग के पैकेट साथ ही मोबाइल भी पड़ा मिला।

मधुमक्खियों ने किया हमला, दरोगा घायल

प्रेमी युगल किशोर के आत्महत्या करने की सूचना पर पहुंची पुलिस को बाग में मधुमख्यिों के हमले से दो-चार होना पड़ा। वहां पहुंचे एसआई रामकिशोर पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मधुमक्खियों के हमले से वहां अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह बचाने के बाद दरोगा को पुलिस ने उपचार के लिए भेजा। धुआं आदि किए जाने के बाद ही शवों को पेड़ से नीचे उतारा जा सका। छानबीन में दोनों के प्रेम संबंधों में घटना होने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

> Related News