Download App from

Follow us on

क्षेत्र पंचायत की बैठक में छः करोड़ के प्रस्तावों पर लगी मुहर

Spread the News

डीटीएनएन रूरा कानपुर देहात : गुरुवार को मैथा ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक में बीडीसी सदस्यों और प्रधानों ने नाली, खड़ंजा, इंटरलाकिंग निर्माण, खेल मैदान, जल प्रबंधन आदि से संबंधित प्रस्ताव बनाकर दिए। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अनुपमा सिंह ने की। बीडीओ महिमा विधार्थी व विभिन्न विभागों से अधिकारी-कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे।

क्षेत्र पंचायत की बैठक में पूर्व कार्य योजनाओं के पूर्ण-अपूर्ण होने की जानकारी सबसे पहले सदन में मौजूद अधिकारियों को दी गई। बीडीओ महिमा विधार्थी ने कहा कि शासन की मंशा मुताबिक विकास कार्य सभी जगहों पर पूर्ण किए जाएं। जल प्रबंधन को लेकर ग्राम पंचायतों को विशेष रूप से सजग रहने की बात बीडीओ ने कही। क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों ने राज्य वित्त, पंद्रहवां वित्त से आठ करोड़ तथा मनरेगा योजना से कराए जाने वाले कार्यों का प्रस्ताव बनाकर दिया। नाली, खड़ंजा, इंटर लाकिंग निर्माण के अलावा जल प्रबंधन से जुड़े कार्य, कार्य योजना में शामिल किए गए हैं। बीडीओ ने बताया कि कार्य योजना फीडिंग के बाद ही धनराशि का सही पता चल सकेगा। बैठक में एडीओ हरिओम, ब्लॉक के अधिकारीगण, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

> Trending

> E-Papers

Open Book