Download App from

Follow us on

बैरियर लगाकर ओपन कट बंद कराये – डीटीएनएन

Spread the News


कानपुर। नौबस्ता चौराहा पर टीआई दक्षिण जोन (द्वितीय) ने सुगम यातायात व्यवस्था के लिये खुले कट को बैरियर के माध्यम से बंद किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। यातायात पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा जी०टी० रोड/राष्ट्रीय राजमार्गों पर अनधिकृत रूप से खड़े भारी वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। टीआई दक्षिण जोन द्वारा सागर हाई-वे पर ,टीआई पश्चिमजोन द्वारा भौति हाईवे पर सड़क के किनारे खड़े भारी वाहनों को हटाया गयाव कुल14वाहनों पर वैधानिक कार्यवाही की गयी तथा भविष्य में सड़क के किनारे वाहन खड़ा न करने हेतु निर्देशित भी किया गया।

> Trending

> E-Papers

Open Book