कानपुर। नौबस्ता चौराहा पर टीआई दक्षिण जोन (द्वितीय) ने सुगम यातायात व्यवस्था के लिये खुले कट को बैरियर के माध्यम से बंद किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। यातायात पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा जी०टी० रोड/राष्ट्रीय राजमार्गों पर अनधिकृत रूप से खड़े भारी वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। टीआई दक्षिण जोन द्वारा सागर हाई-वे पर ,टीआई पश्चिमजोन द्वारा भौति हाईवे पर सड़क के किनारे खड़े भारी वाहनों को हटाया गयाव कुल14वाहनों पर वैधानिक कार्यवाही की गयी तथा भविष्य में सड़क के किनारे वाहन खड़ा न करने हेतु निर्देशित भी किया गया।