*शनिवार को प्राइवेट अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगा शव को रोड पर रख लगाया गया था जाम
डीटीएनएन रूरा कानपुर देहात बीते शनिवार को कस्बे के अम्बेडकर नगर के रहने वाले एक युवक के परिजनों ने एक निजी अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर युवक का शव रख कर तीन घंटे जाम रखा था,उसी मामले में पुलिस ने 38 नामजद सहित अन्य चार दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
अम्बेडकर नगर के रहने वाले मुकेश शर्मा उर्फ भोलू के बीते शुक्रवार को अचानक पेट में दर्द शुरू हो गया,परिजन उसे इलाज के लिए कस्बे के अकबरपुर रोड स्थिति एक निजी अस्पताल में ले गए थे।जहां स्थिति में सुधार न होने पर परिजन उसे उस अस्पताल ने निकाल कर कानपुर लिए जा रहे थे।लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था।युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव को अस्पताल के सामने सड़क पर रख कर रूरा अकबरपुर रोड को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया था।जाम के कारण लोगों अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ा था।
हंगामा बढ़ता देख,गजनेर,रनिया,अकबरपुर सहित कई थानों की पुलिस सीओ और अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय उप जिलाधिकारी अकबरपुर अवनीश सिंह भी मौके पर पहुंचे थे,बाद में पुलिस के समझाने बुझाने के बाद आपसी सहमति से परिजनों ने शव को सड़क से हटा लिया था और शव का पोस्ट मार्टम कराने से मना कर दिया था।चौकी प्रभारी राकेश सिंह के मुताबिक मामले में थाना पुलिस ने जाम लगाकर हंगामा करने के मामले में 38 नामजद सहित, अन्य अज्ञात चालीस से पचास लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त लोगों पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।