Download App from

Follow us on

समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का अवसर है गुड़ी पाड़वा पर्व

Spread the News

इस साल 30 मार्च को आने वाला गुड़ी पाड़वा नए साल की शुरुआत का मौका होता है, खासकर महाराष्ट्र में। यह नए सपनों, नई उम्मीदों और पॉज़िटिव एनर्जी से भरा होता है। टीवी एक्टर्स ने अपने गुड़ी पाड़वा के प्लान्स, बचपन के मज़ेदार किस्से और इस पाड़वा की खासियत पर दिलचस्प बातें कीं!
‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ में बबीता का किरदार निभा रही किशोरी शहाणे ने कहा, ‘‘गुड़ी पाड़वा हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का मौका है, जब हम अपनी पारिवारिक कहानियों और परंपराओं को फिर से जीते हैं। गुड़ी हमारी पहचान, हौसले और अटूट आस्था का प्रतीक है। मैं हर साल घर के दरवाजे पर गुड़ी लगाती हूं, और सबके लिए सुख-समृद्धि की प्रार्थना करती हूं। यह नई शुरुआत करने का त्यौहार होता है, इसलिए मैंने यह परंपरा बना ली है कि हर साल कुछ नया जरूर शुरू करूं।


वसुधा’ में प्रभात का किरदार निभा रहे सचिन पारिख ने कहा, ‘‘मेरे लिए गुड़ी पाड़वा सिर्फ एक त्यौहार नहीं, बल्कि यादों में बसी एक खास खुशी है। अपने जन्म से ही मुंबई की रंग-बिरंगी संस्कृति का हिस्सा रहते हुए, हर साल मुझे श्रीखंड-पूरी का बेसब्री से इंतज़ार रहता है, जो मेरे दोस्त मुझे भेजते हैं।


‘भाग्य लक्ष्मी’ में लक्ष्मी का किरदार निभा रहीं ऐश्वर्या खरे ने कहा, ‘‘मुंबई में इतने साल बिताने के बाद, मैंने गुड़ी पाड़वा की खूबसूरती को और करीब से महसूस किया है। यह पर्व नए सफर और खुशहाली का प्रतीक है। यह सिर्फ रस्मों तक सीमित नहीं, बल्कि प्यार, अपनापन और साथ बिताए उन अनमोल पलों का जश्न है! आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं, हैप्पी गुड़ी पाड़वा!


‘बस इतना सा ख्वाब’ में अवनी का किरदार निभा रहीं राजश्री ठाकुर ने कहा, ‘‘गुड़ी पाड़वा हमेशा से मेरे दिल के बहुत करीब रहा है। हम दिन की शुरुआत गुड़ी स्थापित करके करेंगे, जिसे रेशमी साड़ी, शक्कर की माला और नीम की पत्तियों से सजाया जाएगा, जो जीत और समृद्धि का प्रतीक है। और हां, त्यौहार का असली मजा तब आता है इसमें जब श्रीखंड-पूरी की मिठास और पुरण पोली का सुकून भरा स्वाद जुड़ जाए! मैं इन पलों को जीती हूं और हर साल नई यादें बनाने का इंतजार करती हूं।‘

> Related News

No PDF URL provided.