गर्मियों का मौसम आ गया है, और इसके साथ ही बढ़ते तापमान के बीच स्टाइलिश और आरामदायक फैशन को अपनाना भी जरूरी हो गया है। गर्मियों में पहनावा ऐसा होना चाहिये, जो न सिर्फ कूल लगे बल्कि आपको ठंडक भी महसूस कराए। टीवी के मशहूर ऐक्टर्स ने बताया कि वे गर्मियों में स्टाइलिश और कूल कैसे रहते हैं।
स्मिता सेबल, ऊर्फ ‘भीमा‘ की धनिया, ने कहा, ‘‘गर्मियों में मैं हल्के कॉटन और लिनेन के कपड़े पहनना पसंद करती हूँ, जो ठंडक भी देते हैं और स्टाइल में भी कोई कमी नहीं रखते। हल्के पेस्टल रंगों की साड़ियां, स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ, मुझे न सिर्फ खूबसूरत बल्कि आरामदायक लुक भी देती हैं। कैज़ुअल दिनों में, मैं काफ्तान या हल्की मिडी ड्रेसेस पहनना पसंद करती हूँ, ये मेरी समर स्टाइल को खास बनाते है’’
गीतांजलि मिश्रा ऊर्फ ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ राजेश ने अपने समर स्टाइल के बारे में कहा, ‘‘मुझे कॉटन के को-ऑर्ड सेट्स, रिलैक्स्ड फिट कुलॉट्स और ओवरसाइज़्ड शर्ट्स बहुत पसंद हैं, जो मुझे एक कूल और स्टाइलिश लुक देते हैं। लेकिन समर फैशन सिर्फ आउटफिट्स तक सीमित नहीं है, इसमें स्किनकेयर और हाइड्रेशन भी ज़रूरी है!‘‘
शुभांगी अत्रे, ऊर्फ ‘भाबीजी घर पर है‘ं की अंगूरी भाबी कहती हैं,‘‘पसंदीदा समर ड्रेसेज़ में फ्लोई मैक्सी ड्रेस और पेस्टल कलर की कुर्तियां शामिल हैं, जो हल्की और सुंदर होती हैं। साड़ियों की बात करें तो मैं शिफॉन और ऑर्गेंज़ा जैसे नर्म और हल्के फैब्रिक को चुनती हूँ, जिन्हें स्लीवलेस या एल्बो-लेंथ ब्लाउज़ के साथ पेयर कर एक ग्रेसफुल लुक देती हूँ।’’