कानपुर। पहलगाम में आतंकवादी हमले में शहीद होने वाले 28 लोगों सहित कानपुर के होनहार पुत्र शुभम् द्विवेदी की याद में रविवार को सिख समाज ने श्री गुरु सिंह सभा लाटूश रोड कानपुर के तत्वावधान में विगत शुक्रवार को रखे गए श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के अखंड पाठ साहिब की गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर चौक में समाप्ति हुई।
गुरुद्वारा के हजूरी रागी जत्थे ने वैराग्यमई गुरुवाणी कीर्तन के माध्यम से सभी शहीदों एवं शुभम् द्विवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शहीद शुभम् के पिता संजय द्विवेदी सहित भारी संख्या में उनके परिजन भी शुभम् की अंतिम अरदास में शामिल हुए। गुरूद्वारा के ग्रन्थि साहिब ने पहलगाम की घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि बेगुनाह निहत्थे निर्दोष लोगों की हत्या ने मानवता को कलंकित करने का काम किया है।
श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह लार्ड ने पहलगाम की घटना की निंदा करते हुए सरकार से मांग की कि दोषियों को चिन्हित कर उन्हें उनके मानवता विरोधी कृत्य के लिए दंडित किया जाना ही पहलगाम के शहीदों को देश की सच्ची श्रद्धांजलि होगी, सरदार हरविंदर सिंह लार्ड ने शुभम् के पिता संजय द्विवेदी को गुरु घर का सम्मान सिरोपा बक्शीश किया।
संजय द्विवेदी ने संगत को भावुक हो कर संबोधित करते हुए कहा कि सिख धर्म का कुर्बानियों का बेमिसाल इतिहास हमारा मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत है, आज दुःख की घड़ी में सिख समाज के साथ और सहानुभूति ने उनको और उनके परिजनों को बल प्रदान किया है, संगत ने नम आंखों के साथ शुभम् को याद किया।
इस अवसर पर विजय कपूर, मोहन सिंह झास, सुरजीत सिंह लार्ड, परविंदर सिंह राजू, सरदार हरमिंदर सिंह लोंगोवाल, मनमीत सिंह राजू, धनीराम पैंथर, राजू खंडूजा, डॉ. टीएस कालरा, हरजिंद्र सिंह, एन पी सिंह, एडवोकेट मोहनजीत सिंह गंभीर (लक्की), परमवीर सिंह गंभीर, तरलोचन सिंह नारंग, दविंदर पाल सिंह अरोरा, उजागर सिंह ग्रोवर, अमरजीत सिंह मारवाह, पम्मी चावला, राजवीर सिंह आदि उपस्थित रहें।