Download App from

Follow us on

भाजपाइयों ने पुलिस कमिश्नर के सामने स्मैक, चरस, अफीम बिक्री और अवैध स्टैंड का मामला उठाया…

KPL BJP Leaders
Spread the News

-नौबस्ता चौराहे में अवैध स्टैंड के खिलाफ उठाई आवाज

मंगलवार को सांसद रमेश अवस्थी ने भाजपा उत्तर ,दक्षिण जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित और शिवराम सिंह एवं भाजपा के मण्डल अध्यक्षों के साथ पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से उनके कार्यालय मुलाकात कर समन्वय बैठक की।


सांसद रमेश अवस्थी ने पुलिस कमिश्नर से मंडल अध्यक्षों के साथ नियमित संवाद और सम्मान बनाए रखने की कहा।


बैठक में दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने दक्षिण क्षेत्र में साकेत नगर में किदवई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंजरन पुरवा, गुजैनी में वरुण बिहार कच्ची बस्ती और बर्रा आठ में देशी शराब ठेके के सामने खुले आम स्मैक,चरस,अफीम,गंजा सहित अन्य कई तरह के सूखा नशा बिक्री का मामला उठाया। शिवराम सिंह ने कहा कि साकेत नगर में टेलीफोन एक्सचेंज के निकट कंजरनपुरवा में सुबह सात बजे से रात चार बजे तक महिलाएं और छोटे छोटे बच्चे खुले आम मादक पदार्थों की बिक्री कर रहे हैं। जिससे छोटे छोटे बच्चों का भविष्य अधर में है। स्मैक चरस आदि की पुड़िया लेने के लिए स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र सुबह से ही बस्ती के आसपास चक्कर लगाते दिखाई देते हैं।


दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने नौबस्ता चौराहे पर अवैध टैक्सी,टैंपो स्टैंड का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 5 जुलाई 2024 को नौबस्ता चौराहे पर अवैध टैक्सी स्टैंड में वर्चस्व की लड़ाई में संजय गांधी नगर निवासी हरिकरण सिंह (55 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।


उत्तर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कल्याणपुर और डबल पुलिया में पेट्रोल पंप के पीछे बसी अवैध बस्ती में खुले आम मादक पदार्थों की बिक्री होने की शिकायत की।


सांसद रमेश अवस्थी ने पुलिस कमिश्नर से पार्टी के मंडल अध्यक्षों के साथ समन्वय बनाने एवं थाना दिवस पर उनको बुलाने को कहा। थानाध्यक्ष मंडल अध्यक्षों के साथ महीने में कम से कम दो बार बैठक कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करें।

प्रमुख रूप से बिट्टू परिहार,दीपू पासवान, दीपांकर मिश्रा,सनी जायसवाल,ओपी आर्या,सुमित तिवारी,विनीत दुबे,सुमित पावा,विजय पटेल आदि मौजूद रहे।

📍 और अपडेट्स के लिए हमें फॉलो करें:
👉 Facebook
👉 YouTube

> Related News

No PDF URL provided.