Download App from

Follow us on

कानपुर चिड़ियाघर में जल्द आएंगे वन्यजीव | विशाखापट्टनम से होंगे 25 जीव स्थानांतरित | दीनार टाइम्स

Spread the News




चिड़ियाघर में जल्द आएंगे वन्यजीव डीटीएनएन


कानपुर। चिड़ियाघरों के बीच वन्यजीवों की अदला-बदली का रास्ता साफ हो गया है।
चिड़ियाघर के निदेशक कन्हैया पटेल ने बताया कि बर्ड फ्लू की वजह से वन्यजीवों को लाने पर रोक लगा दी गई थी। अब जल्द ही यहां विशाखापट्टनम से 25 वन्यजीवों को लाया जाएगा। यहां से भी वन्यजीवों को भेजा जाएगा। चिड़ियाघर आने वाले पर्यटक काले हंस को भी देख सकेंगे।

चिड़ियाघर में जल्द आएंगे वन्यजीव डीटीएनएन

कानपुर। चिड़ियाघरों के बीच वन्यजीवों की अदला-बदली का रास्ता साफ हो गया है।
चिड़ियाघर के निदेशक कन्हैया पटेल ने बताया कि बर्ड फ्लू की वजह से वन्यजीवों को लाने पर रोक लगा दी गई थी। अब जल्द ही यहां विशाखापट्टनम से 25 वन्यजीवों को लाया जाएगा। यहां से भी वन्यजीवों को भेजा जाएगा। चिड़ियाघर आने वाले पर्यटक काले हंस को भी देख सकेंगे। इसके अतिरिक्त पुणे के चिड़ियाघर से भी वन्यजीवों की अदला-बदली को लेकर बातचीत शुरू की गई है।
चिड़ियाघर में विशाखापट्टनम से वन्यजीवों को लाने यहां से वन्यजीवों को भेजने की प्रक्रिया चल रही थी। इस बीच यहां पर गोरखपुर चिड़ियाघर से आए शेर पटौदी के कारण बर्ड फ्लू संक्रमण फैल गया। बर्ड फ्लू की वजह से चिड़ियाघर को रेड जोन घोषित कर इसे 13 मई को बंद कर दिया गया। बर्ड फ्लू प्रोटोकाल के तहत यहां वन्यजीवों की अदला बदली सहित अन्य कार्यों को रोक दिया गया था।



चिड़ियाघर में विशाखापट्टनम से वन्यजीवों को लाने यहां से वन्यजीवों को भेजने की प्रक्रिया चल रही थी। इस बीच यहां पर गोरखपुर चिड़ियाघर से आए शेर पटौदी के कारण बर्ड फ्लू संक्रमण फैल गया। बर्ड फ्लू की वजह से चिड़ियाघर को रेड जोन घोषित कर इसे 13 मई को बंद कर दिया गया। बर्ड फ्लू प्रोटोकाल के तहत यहां वन्यजीवों की अदला बदली सहित अन्य कार्यों को रोक दिया गया था।

> Related News