डीटीएनएन
कानपुर। केन्द्रीय विद्यालय, कैंट में यातायात पुलिस ने एक कार्यशाला का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा जागरूकता के प्रति जागरुक किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टीएसआई संजीव कुमार पाल एवं मुख्य प्रशिक्षक यातायात प्रशिक्षण पार्क, लखनऊ से आए पंकज शर्मा ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं जैसे-सड़क चिन्ह, रोड मार्किंग, वाहन संबंधी आवश्यक दस्तावेज,लेन ड्राइविंग पद्धति, गोल्डन आवर और गुड सेमेरिटन कानून, आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) की भूमिका व उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी।
टीएसआई श्री पाल ने ट्रैफिक उपकरणों की सहायता से चालान प्रक्रिया, हेलमेट की अनिवार्यता एवं उसके लाभों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया ।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य सोमपाल एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मिथिलेश के सहयोग से किया गया, जिसमें कुल 135 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
बताया गया कि यातायात नियमों का पालन न केवल आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करता है ,बल्कि दूसरों की जान की हिफाजत भी करता है। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा है -नियमों का पालन करें व दूसरों को भी प्रेरित करें |