डीटीएनएन। सतनाम सिंह
इटावा। प्रयागराज महाकुंभ में सुर्खियां बटरोने वाली मोनालिसा जल्द ही रुपहले पर्दे पर नजर आएंगी। उनकी पहली फिल्म द डायरी आफ मणिपुर की शूटिंग इटावा में शनिवार से शुरू हो गई।
राजा सुमेर सिंह के किला के अंदर पहले दिन शूटिंग हुई। शूटिंग शुरू होने से पूर्व सदर विधायक सरिता भदौरिया ने नारियल फोड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार, फिल्म की अभिनेत्री मोनालिसा, डायरेक्टर सनोज मिश्रा, निर्माता धीरेंद्र राव चौबे, भाजपा महामंत्री प्रशांत राव चौबे उपस्थित रहे। शूटिंग से पूर्व मोनालिसा ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में मां गंगा का आशीर्वाद मिला। जिनकी वजह से फिल्म में काम करने का अवसर मिला है।
निर्देशक ने बताया कि एक व्यक्ति था, जो यह नहीं चाहता था कि फिल्म बने, इसलिए उसने फर्जी केस में फंसवाकर जेल भिजवाया, वह बेदाग होकर जेल से बाहर निकले