कानपुर शुक्रवार । बीएनएसडी(BNSD) इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में वरिष्ठ समाजसेवी डॉ अवध दुबे द्वारा नेत्र प्रशिक्षण शिविर लगाकर छात्रों की आंखों की जांच की गई। परीक्षण के बाद जिन छात्रों की आंखों की रोशनी कम पाई गई उन्हें निःशुल्क चश्मे का वितरण किया गया।
वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ आशुतोष त्रिपाठी ने छात्रों को आंखें स्वस्थ रखने के टिप्स भी दिए। उन्होंने भोजन में गाजर अधिक प्रयोग करने की सलाह भी दी। इसके साथ ही आंखों में कभी भी कीड़े आदि पड़ने पर उनसे सुरक्षा के उपाय भी बताएं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर सिंह चौहान ने आए हुए सभी विशेषज्ञों का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ललित वाजपेई डॉ आरती पाठक शरद कुमार सिंह लेफ्टिनेंट अखिलेश यादव श्याम नारायण उमेश प्रताप सिंह अरविंद यादव आदि उपस्थित रहे |