कानपुर देहात के रूरा रेलवे स्टेशन पर 15 मिनट तक रही खड़ी
ब्रेक की मरम्मत के बाद ट्रेन को किया गया रवाना
डीटी एनएन। कानपुर देहात
सूबेदारगंज से जम्मू कटरा तक जाने वाली सूबेदारगंज जंबू मेल ट्रेन के ब्रेक में अचानक तकनीकी खराबी आ गई जिससे ट्रेन को रूरा में खड़ा कर ब्रेक को दुरुस्त किया गया इससे बड़ा हादसा टल गया करीब 15 मिनट तक ब्रेक की तकनीकी खरीदी को ठीक करने के बाद ट्रेन को रवाना किया जा सके इस बीच यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
सूबेदारगंज स्टेशन से चलकर जम्मू कटरा जाने वाली सूबेदारगंज जम्मू मेल ट्रेन के शनिवार को रूरा स्टेशन के पास ब्रेड जाम हो गए। तकनीकी खराबी के कारण ब्रेक जाम होने से पूरा रेलवे स्टेशन के पास केबिन के पास खड़ी हो गई। ट्रेन खड़ी होते ही यात्रियों में अपना तफरी बज गई इसके बाद ट्रेन के चालक व गार्ड ने उतरकर ब्रेक में आई तकनीकी खराबी को ठीक किया जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया अचानक ट्रेन के ब्रेक में गड़बड़ी आने से बड़ा हादसा टल गया। रूरा स्टेशन मास्टर अशोक कुमार ने बताया की सूबेदारगंज जम्मू मेल सूबेदारगंज से जम्मू की ओर जा रही थी रूरा स्टेशन के पास उसके ब्रेक में तकनीकी खराबी आ गई जिसके कारण 2:00 बजे ट्रेन को स्टेशन के समीप रोका गया और 15 मिनट तक उसके ब्रेक ठीक किए गए ताकनीकी खराबी दूर करने के बाद ट्रेन को 2:15 बजे रवाना कर दिया गया चेक करें 15 मिनट तक सुपरफास्ट ट्रेन रूरा रेलवे स्टेशन के पास खड़ी रही