Download App from

Follow us on

रसूलाबाद में मनरेगा में फर्जी हाजिरी पर सचिवों से जवाब तलब(MGNREGA fake attendance Rasoolabad)

MGNREGA Scam
Spread the News

अलग-अलग मास्टर रोल पर चिन्हित मजदूरों की फोटो

बीडीओ ने नोटिस जारी कर मंगा जवाब

डीटी एनएन। कानपुर देहात
जिले में मनरेगा योजना से कराए जाने वाले कार्यों में व्यापक पैमाने पर धांधली की जा रही है। पिछले दिनों रसूलाबाद ब्लॉक के मकरंदपुर कहिजरी गांव में बहते नाले में खुदाई एवं सफाई का दावा करते हुए एनएमएमएस की मनरेगा पोर्टल पर अपलोड की गई थी इसके बाद मनमानी की पोल खुल गई थी इसी तरह जिले की अधिकांश ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्यों में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। चिन्हित मजदूरों की फोटो कई बार अलग-अलग मास्टर रोल में अपलोड कर फर्जी हाजरी अंकित की जा रही है। रसूलाबाद, डेरापुर और मलासा विकासखंड क्षेत्र में पंचायत सचिवों की लापरवाही मनरेगा में व्यापक पैमाने पर खेल चल रहा है लेकिन मनरेगा के जिम्मेदार अधिकारी इसे रोक पाने में नाकामयाब साबित हो रहा है। दिनार टाइम्स में छपी इस खबर से जिम्मेदार अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। रसूलाबाद में बीडीओ ने चार ग्राम सचिवों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इससे मनरेगा में गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।


“गरीबों का हक़ छीना: पंचायत सचिव और मेट ने मनरेगा में लगाया फर्जी मजदूरों का खेल”

सरकार ने ग्रामीण अंचल के गरीब परिवारों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना का संचालन किया था। लेकिन पंचायत में मनरेगा योजना भ्रष्टाचार में डूब रही है। मनरेगा योजना में व्यापक पैमाने पर श्रमिकों की फर्जी हाजिरी दर्ज की जा रही है। इससे मनरेगा के कामों में अर्थ वर्क निकलना भी मुश्किल हो रहा है। लेकिन मनरेगा के मेट के साथ सचिव तकनीकी सहायक आदि मिलाकर खेल करने में लगे। रसूलाबाद विकासखंड के ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना से काम चल रहा है। जिसमे चिन्हित मजदूरों को ही आगे पीछे दाएं बाएं खड़ा करके मजदूरों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए अलग-अलग मास्टर रोल पर फोटो अपलोड की जा रही है। रसूलाबाद की ग्राम पंचायत बेरी साल, दया, मौजमपुर एवं मकरंदपुर कहिजरी में मनरेगा के कार्यों में फर्जी फोटो अपलोड कर जमकर गोलमाल किया गया। इन पंचायत में 2 से 5 तक मास्टर रोल निकाले गए प्रत्येक मास्टर रोल में 10-10 मजदूर के नाम अंकित थे। जिसमे हाजिरी के तौर पर किसी 10 किसी में 9 और किसी में आठ तथा पांच मजदूरों की उपस्थिति दर्ज की गई। लेकिन विभिन्न मास्टर रोल संख्या में चिन्हित मजदूरों की ही तस्वीर दिखाई दी इससे बड़े पैमाने पर अनियमितता की आशंका जताई जा रही है। इसके अतिरिक्त मास्टर रोल पर महिला श्रमिकों के नाम दर्ज होने के बाद पुरुषों की फोटो अपलोड की जा रही है जिससे यह सिद्ध हो रहा है कि महिला श्रमिक काम करने ही नहीं पहुंच रही हैं उनके नाम पर फर्जी भुगतान के लिए फर्जी लोगों को खड़ा करके फोटो अपलोड की जा रही है। इससे मनरेगा योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। जबकि मनरेगा योजना में सीधे लाभार्थी को लाभ देने के लिए जिस मजदूर के द्वारा काम किया जाएगा उसी के खाते में धनराशि भेजने का प्राविधान है। लेकिन पंचायत में मास्टर रोल में दर्ज नाम और तस्वीरो में खड़े लोगों में बड़े पैमाने पर अंतर है।


दिनार टाइम्स की सच्चाई का असर: रसूलाबाद के 4 सचिवों को नोटिस, घोटालेबाजों में खौफ


उक्त खबर को आपके अपने प्रिय अखबार दिनार टाइम्स ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया। चिन्हित मजदूरों की फोटो के साथ सभी खबर से मनरेगा अधिकारियों में हड़कंप मच गया। उपायुक्त मनरेगा अशोक कुमार ने खंड विकास अधिकारी रसूलाबाद को जांच के निर्देश दिए। इसके बाद रसूलाबाद के सचिवों में भी हड़कंप की स्थिति हो गई इधर चिन्हित मजदूरों की फोटो सहित खबर प्रकाशित होने के बाद बीडीओ रसूलाबाद बिपुल विक्रम सिंह ने संबंधित ग्राम पंचायत के सचिवों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है नोटिस में स्पष्ट रूप से लिखा गया कि मनरेगा में फर्जी हाजिरी लगाकर धनराशि के गबन करने के उद्देश्य से फोटो अपलोड की गई। फर्जी श्रमिकों के मास्टर रोल किस आधार पर और कैसे निकाले तथा उनके नाम पर फर्जी हाजिरी किसने लगाई और क्यों लगाई गई क्यों नहीं से बीती गबन का प्रयास माना जाए इस संदर्भ में नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है तीन दिवस के अंदर साक्ष्य सहित जवाब न देने पर सचिवों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई इससे पंचायत सचिवों में हड़कंप मच गया है। खंड विकास अधिकारी रसूलाबाद विपुल विक्रम सिंह ने बताया कि मनरेगा में फर्जी हाजिरी एवं चिन्हित मजदूरों की फोटो कई मास्टर रोल पर अंकित किए जाने का मामला प्रकाश में आने पर ग्राम पंचायत दया, बैरी शाल, मकरंदपुर कहिजरी, एवं मौजमपुर के सचिव को कारण बताओं नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया जवाब आने के बाद प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।


घोटाले का असर: नोटिस मिलते ही ठप हुए मनरेगा के काम, गांवों में फैली सनसनी


नोटिस जारी होते ही रुक गए मनरेगा के काम
रसूलाबाद में चार ग्राम पंचायत सचिव को फर्जी मजदूर की फोटो अपलोड कर उपस्थित लगाए जाने की नोटिस जारी होते ही रसूलाबाद विकासखंड की ग्राम पंचायत में मनरेगा के काम ठहर गए। शुक्रवार को एनएमएमएस रिपोर्ट के आधार पर किसी भी गांव में कोई काम नहीं हुआ और किसी भी गांव से कोई फोटो अपलोड नहीं की गई। इससे इस बात का पता चलता है कि मनरेगा के घोटाले की खबर संज्ञान में आते ही मनरेगा में संलिप्त लोगों में हड़कंप की स्थिति है। इसके चलते शुक्रवार को रसूलाबाद विकासखंड में मनरेगा के कामों पर ग्रहण लग गया। यह भी सोच नहीं विषय है क्या सभी ग्राम पंचायत में फर्जी फोटो ही लग रही थी आखिर में एक साथ पूरे ब्लॉक में मनरेगा के कामों को क्यों दिया गया |


ये भी पढ़े :जेल की सलाखों के पीछे मिली आत्मनिर्भरता की राह


> Related News