आई.आई.ए. द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स लीग 2025 के अन्तर्गत एक रोमांचक बैडमिन्टन टूर्नामेन्ट में आई.आई.ए. और कोपेस्टेट की टीमें आमने-सामने रहीं। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कोपेस्टेट की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आई.आई.ए. को 2-1 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
विजेता टीम के प्रतिनिधि डा. दीपक मिश्रा और डा. रिषभ भाटिया ने आज कोआपरेटिव इस्टेट कार्यालय पहुंचकर विजेता ट्रॉफी को सम्मानपूर्वक कोआपरेटिव इस्टेट के चेयरमैन श्री विजय कपूर को समर्पित किया।
इस अवसर पर चेयरमैन विजय कपूर ने विजेता टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और खिलाड़ियों की खेल भावना, टीमवर्क और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि, ‘खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि यह स्वास्थ्य, अनुशासन, सामंजस्य और सहयोग की भावना को विकसित करते हैं। उद्यमियों द्वारा ऐसे आयोजनों में सक्रिय भागीदारी निश्चित रूप से औद्योगिक क्षेत्र में एक नई ऊर्जा और सौहार्द्र का संचार करती है।’
चेयरमैन विजय कपूर ने सभी खिलाड़ियों को स्वस्थ, ऊर्जावान और सफल जीवन की शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने की बात कही।
इस अवसर पर डा. दीपक मिश्रा, डा. रिषभ भाटिया, डा. शिवम मल्होत्रा, डा. अपूर्व अवस्थी, डा. राजा मेहरा, डा. दीपक जैन, यशपाल सचान, सुभाष पाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे |
ये भी पढ़े : विद्यार्थियों को स्कूल बैग का वितरण