महापौर ने दिया चेयरमैन विजय कपूर को आश्वासन, सभी समस्याओं का तुरंत होगा निस्तारण…
कोआपरेटिव इस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर के नेतृत्व में सैकड़ों उद्यमियों एवं व्यापारियों ने नगर निगम द्वारा भवन-कर में भारी अप्रत्याशित बृद्धि को वापस लिये जाने के विषय में नगर निगम मुख्यालय पहुचकर माननीय महापौर प्रमिला पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा।
चेयरमैन विजय कपूर ने महापौर को बताया कि दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र न केवल लाखों युवाओं को रोजगार प्रदान करता है, अपितु सबसे अधिक हाउस टैक्स समय से अदा कर राज्य के राजस्व वृद्धि में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है। इसके बावजूद, वर्ष 2024-25 तक का हाउस टैक्स जमा करने वाले उद्योगों को नगर निगम द्वारा बढ़े हुए हाउस टैक्स (वर्ष 2022 से प्रभावी) के साथ मांगपत्र भेजे गये हैं। यह उद्योगों के प्रति अन्यायपूर्ण तथा उत्पीड़नात्मक कार्यवाही है।
कोरोना महामारी और उसके बाद आई आर्थिक मंदी के कारण 50 प्रतिशत उद्योग पहले से ही अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसे समय में नगर निगम द्वारा भवन कर में की गयी मनमानी वृद्धि के कारण 80 प्रतिशत उद्योग पूरी तरह बन्द हो जायेंगे, जिससे राजस्व के नुकसान के कारण प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के ‘उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश’ बनाने के लक्ष्य पर सीधा आघात होगा और राज्य औद्योगिक प्रतिस्पर्द्धा में पिछड़ जायेगा।
इसी के साथ चेयरमैन विजय कपूर ने गोविन्द नगर के व्यापारियों की समस्याओं को भी दृढ़ता के साथ उठाया। उन्होने बताया कि गोविन्द नगर में भगत सिंह मार्ग मार्केट के पास त्यौहार के बाद सीवर पाइप डालने के लिये पुनः सड़क की खुदाई करायी जानी प्रस्तावित है। जब पहले से ही पाइप पड़े हुए हैं तो पुनः खुदाई कराने का क्या औचित्य है। और इस त्यौहारी सीजन में सड़क की खुदाई कराने से गोविन्द नगर के व्यापारियों का पूरा व्यापार चौपट हो जायेगा, उनकी दूकानें बन्द हो जायेंगी और व्यापारी सड़क पर आ जायेंगे जिससे सरकार को भी राजस्व का नुकसान होगा। महापौर महोदया ने समस्याओं को सुनकर, उनपर जल्द से जल्द शत-प्रतिशत समाधान का वादा किया है।
इस अवसर पर चेयरमैन विजय कपूर के साथ प्रमुख रूप से अरूण जैन, देशपाल हाण्डा, सुभाष सिंह, समनदीप सिंह, सुभाष सिंह, ओ.पी. सिंह, अंश चन्देल, सतीश प्रकाश, चिंटू बत्रा, भीमसेन, अवधपाल सिंह सहित सैकड़ो उद्यमी व व्यापारी उपस्थित रहे
ये भी पढ़े : किसी एंटरटेनर से कम नहीं होती है बिल्लियां!