Download App from

Follow us on

मिशन शक्ति अभियान में एक दिन के लिए अधिकारी बनीं बेटियां

Spread the News

डीटी एनएन।कानपुर देहात।
रसूलाबाद ब्लॉक में मंगलवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत एक अनूठी पहल की गई। बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति अभियान के द्वितीय दिवस में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय की बालिकाओं को एक दिन के लिए अधिकारी बनाया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा के दिशा निर्देशन में खण्ड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह के नेतृत्व में जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अरुणेश सचान के मार्गदर्शन में नोडल ऑफिसर अर्चना मिश्रा द्वारा विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेली की छात्रा आलिया ने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत रसूलाबाद व साक्षी ने पिंक बूथ का कार्य संभाला। चीतीपुर की सानिया ने खण्ड विकास अधिकारी रसूलाबाद, चीतीपुर की छात्रा नेहा ने शाखा प्रबन्धक बड़ौदा उ प्र ग्रामीण बैंक का कार्य संभाला। छात्रा आयत ने महिला हेल्प डेस्क, साक्षी ने एसएचओ का पद संभाला। अधिकांश विद्यालयी बच्चों ने शिक्षा क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रधानाध्यपक का पदभार ग्रहण किया। बालिकाओं ने पद ग्रहण कर बेसिक शिक्षा को अपनी कार्य प्रणाली से सशक्त एवं समृद्ध बनाने के प्रयास किये। इस दौरान ब्लॉक नोडल अर्चना मिश्रा, प्रधानाध्यापक पूनम सिंह चंदेल, सहायक अध्यापक प्रियांशू सिंह, सहायक अध्यापिका नीलम सिंह आदि उपस्थित रहे



ये भी पढ़े :किसी एंटरटेनर से कम नहीं होती है बिल्लियां!


> Related News