कानपुर। भारत ए और आस्ट्रेलिया ए वन डे मैच सीरीज के आयोजन की तैयारियों को जायजा लेने के लिये आज सांसद रमेश अवस्थी ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचे। उन्होनंे टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर, आरएसओ भानु प्रसाद व यूपीसीए के अधिकारियोें के साथ ग्राउंड का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सांसद रमेश अवस्थी ने डॉ संजय कपूर के साथ तीन वन डे मैचों की सीरीज के आयोजन की तैयारियों को लेकर मंत्रणा की और कहा कि शेष तैयारियों को जल्द ही पूरा कर लिया जायेे। श्री अवस्थी ने कहा कि मैचों का आयोेजन पूरे अनुशासन के साथ हओ लेकिन दर्शकों की सुविधा का भी पूरा ख्याल रखा जाये।
निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये शहर सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि ग्रीन पार्क की वर्तमान दर्शक क्षमता लगभग 20 हजार है और निकट भविष्य में दर्शक क्षमता 50 हजार हो जायेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रीन पार्क के जीर्वोद्वार के लिये मौखिक रुप से 250 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। जल्द ही डीपीआर तैयार हो जायेगी।
सांसद श्री अवस्थी ने कहा कि विश्व प्रसिद्व ग्रीन पार्क का पुराना वैभव वापस लौटेगा और यहां पर आईपीएल से लेकर हर इंटरनेशनल मैच आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि आगामी सीरीज को लेकर खेल प्रेमियों में जबर्दस्त उत्साह है। क्रिकेट प्रेमियों को यूथ बिग्रेड के उत्कृष्ट खेल का आनंद मिलेगा। कहा कि इंतजाम और सुरक्षा के लिहाज से आयोजन स्थल ‘फिट फॉर मैच’ है! बता दें कि सीरीज का पहला पहला कल मंगलवार को खेला जायेगा।
उन्होंने कहा कि कड़ी सुरक्षा के साथ ही दर्शकों की सुविधा का भी ख्याल रखा जा रहा है। दर्शकों का यह फर्ज है कि वह भी आयोजकों का पूरा सहयोग करें। किसी तरह की आपत्तिजनक व फेंकी जा सकने वाली वस्तुयें स्टेडियम में न ले जायें