Download App from

Follow us on

ग्रीनपार्क में Ind A Vs Aus A सीरीज के पहले मुकाबले का आगाज, ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

Ind A vs Aus A 1st ODI Green Park
Spread the News

भारतीय बल्लेबाजों ने की शानदार शुरुआत
रविंदर सिंह लाडी/ डीटीएनएन


कानपुर। भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहला वनडे मैच बुधवार को निर्धारित समय डेढ़ बजे शुरू हुआ। आस्ट्रेलिया ए की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। भारत ए की ओर से सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने पारी की शुरुआत की।
पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 135 रनों की साझेदारी हुई। 20.3 ओवर पर टॉप स्ट्राकर की गेंद पर प्रभसिमर सिंह (56) विकेट कीपर के हाथों कैच आउट हो गए। इस समय भारत का स्कोर 135 रनों पर था।

सांसद ने किया उद्घाटन


सांसद रमेश अवस्थी और यूपीसीए के टूर्नामेंट डायरेक्टर संजय कपूर ने मैच का उद्घाटन किया। इससे पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अभ्यास किया।

Ind A vs Aus A 1st ODI Green Park

कल बारिश से नहीं हो सका मैच


मंगलवार को ग्रीन पार्क में वर्षा के कारण नहीं हो पाया था। बीसीसीआइ के निर्देश पर देर रात को ही रद हुए मैच को रिशेड्यूल कर दिया गया था। इसके बाद रात से ही उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी 100 से ज्यादा मैदान कर्मियों के साथ आउटफील्ड के ऊपर जमा पानी को हटाने में जुट गए थे। नतीजन, सुबह हुई हल्की वर्षा के पानी को सुपर शॉपर के जरिए कवर से हटा लिया गया है। इसके बाद मैच की औपचारिक शुरुआत हुई|



ये भी पढ़े : भारत-ऑस्ट्रेलिया ए मैच से पहले तेज़ बारिश


> Related News