Download App from

Follow us on

ईएसआई का आरोग्य मंथन कार्यक्रम 11 दिसंबर को

ESI Aarogya Manthan Kanpur
Spread the News

  • मोबाइल माइक्रोसाइट और विशेष स्वास्थ्य पहल की होगी शुरुआत*
    रविंदर सिंह लाडी/ डीटीएनएन
    कानपुर। उत्तर प्रदेश में श्रमिकों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने के लक्ष्य से ईएसआई का आरोग्य मंथन कार्यक्रम 11 दिसंबर को आयोजित होगा। इसमें मोबाइल माइक्रोसाइट और महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य पहल शुरू की जाएगी।

  • कानपुर में कर्मचारी राज्य बीमा योजना उत्तर प्रदेश के आगामी आरोग्य मंथन कार्यक्रम को लेकर आज अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी साझा की। यह महत्वपूर्ण आयोजन 11 दिसंबर को विकास नगर स्थित शताब्दी भवन में होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिकों और उनके परिवारों को सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।


    इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनिल राजभर, श्रम एवं सेवायोजन विभाग के मंत्री उपस्थित रहेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. एमकेएस सुंदरम, प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में ई-मोबाइल माइक्रोसाइट, माइक्रोबस सुविधा, महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य पहल और उपचार सेवाओं की उपलब्धता बढ़ाने जैसे कदमों की शुरुआत की जाएगी।
    संदेश-वाहन यात्रा भी निकाली जाएगी|

  • निदेशक कर्मचारी राज्य बीमा योजना उत्तर प्रदेश, सौम्या पांडेय ने बताया कि ये नई पहलें दूर-दराज के श्रमिकों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। इसके साथ ही संदेश-वाहन यात्रा भी निकाली जाएगी, जो श्रमिक परिवारों को स्वास्थ्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी देगी। कार्यक्रम को श्रमिक हितों की दिशा में बड़ी पहल माना जा रहा है।


> Related News

Shelter, Vaccinate and Save Street Dogs Makhana Farming: Bihar Farmers Earning ₹30 Lakh Sunita Williams’ Space Journey Holi in India भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया