अंजनी निगम, डीटीएनएन
कानपुर, बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय महामंत्री तथा प्रदेश अध्यक्ष रह चुके विनय कटियार ने 10 साल की चुप्पी के बाद एक बार फिर हुंकार भरी है। कानपुर महानगर में बिल्हौर के दधिका ग्राम में जन्मे विनय कटियार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक भी रह चुके हैं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में 1970 से चार वर्षों के लिए प्रदेश संगठन मंत्री रहे।
अयोध्या में निर्मित भव्य रामलला मंदिर के शिल्पी के रूप में यदि विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय अशोक सिंहल का नाम लिया जाता है तो युवाओं में हुंकार भर उन्हें राममंदिर निर्माण के लिए उत्सर्ग करने के लिए प्रेरित करने वाले के रूप में विनय कटियार का नाम लिया जाता है। इस कार्य के लिए अशोक जी की प्रेरणा से 1984 में गठित हुए बजरंग दल के संस्थापक संयोजक के रूप में कमान विनय कटियार ने बखूबी निभाई जिसकी परिणति 1992 में हुई।