Download App from

Follow us on

ऐश्वर्या खरे ने छह घंटे तक की कोल्ड स्टोरेज में शूटिंग!

Spread the News

मोस्ट पॉपुलर शो ‘भाग्य लक्ष्मी‘ में लक्ष्मी का किरदार निभा रहीं ऐश्वर्या खरे के लिए हाल ही में शूट किया गया एक सीन उनके अब तक के सबसे बड़े इम्तेहानों में से एक साबित हुआ। इस हाई-वोल्टेज एपिसोड में, मालिश्का (मेघा प्रसाद) चालाकी से लक्ष्मी को अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज में बंद कर देती है, जहां वो मालिश्का की प्रेग्नेंसी की सच्चाई जानने पहुंची थी। इस सीक्वेंस ने कहानी में एक बड़ा मोड़ लाया, जिसमें ऐश्वर्या को अपनी एक्टिंग के जरिए लक्ष्मी के संघर्ष और ठंड से जूझने की असली तकलीफ को बखूबी दिखाना था।

परफेक्ट ठंडक का एहसास दिलाने के लिए टीम ने खास तौर पर एक कोल्ड स्टोरेज सेट बनाया, जिसमें घना कोहरा बनाने के लिए फॉग मशीन और लोहन का इस्तेमाल किया गया। दिलचस्प बात यह रही कि फॉग को बरकरार रखने के लिए एयर कंडीशनर बंद रखना पड़ा। हालांकि तापमान को कंट्रोल में रखा गया था, लेकिन छह से सात घंटे तक इस गर्म और धुंध भरे माहौल में शूटिंग करना किसी परीक्षा से कम नहीं था। ऐश्वर्या ने पूरी एकाग्रता के साथ इस सीन को निभाया, ताकि हर फ्रेम असली लगे, चाहे हालात कितने भी मुश्किल क्यों न हों। क्रू ने भी उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा, जिसमें समय-समय पर ब्रेक और मेडिकल सुपरविजन शामिल था। लेकिन इस माहौल में डायलॉग डिलीवरी और एक्सप्रेशन्स को बरकरार रखने के लिए ऐश्वर्या ने गजब का धैर्य और समर्पण दिखाया।

ऐश्वर्या ने कहा, ‘‘इस सीन की शूटिंग मेरे करियर के सबसे मुश्किल लेकिन रोमांचक अनुभवों में से एक रही। सेट पर कोहरे का असर बनाए रखने के लिए एसी बंद रखना पड़ा, जिससे कमरा काफी गर्म हो गया और शूटिंग करना थोड़ा मुश्किल हो गया। इतनी गर्मी में एक्सप्रेशन्स बनाए रखना, डायलॉग डिलीवरी पर फोकस करना और घंटों उसी माहौल में रहना आसान नहीं था। लेकिन हम एक्टर्स के लिए ऐसी मुश्किलें ही परफॉर्मेंस को असली बनाती हैं। मैं अपनी पूरी टीम की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरी सहूलियत और सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा। ऐसे अनुभव मुझे अपने हुनर को और निखारने की प्रेरणा देते हैं, और मुझे इसका हर पल बहुत अच्छा लगता है!‘‘