Download App from

Follow us on

अब सपा प्रमुख ने सीएम योगी पर कसा तंज…

Spread the News


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है…अखिलेश यादव ने सीएम योगी के इसी दौरे की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो घाट के किनारे से पानी से कचरा हटाते दिख रहे हैं. सपा अध्यक्ष ने इस गंदगी को लेकर सीएम योगी के ही बयान की तर्ज पर निशाना साधा और एक्स पर लिखा- “जिसने जो तलाशा उसको वही मिला” का ये है |


साक्षात् प्रमाण… पहले तो कह रहे थे ‘गंदगी’ है ही नहीं अब ये सब कूड़ा-करकट कहाँ से आया? जनता पूछ रही है कि ‘स्वच्छ जल’ के सेवन का वीडियो आज आयेगा या उसकी शूटिंग बाद में होगी?’ और चलते-चलते आग्रह है कि इस साफ़-सफ़ाई के दौरान अगर कहीं दबा-कुचला सच मिल जाए तो उसे ज़रूर बचा लीजियेगा. सत्य कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!


बता दें कि सीएम योगी ने महाकुंभ में व्यवस्थाओं को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर जवाब देते हुए यूपी विधानसभा में कहा था कि कुंभ में जिसने जो तलाशा उसे वो मिला. गिद्धों को लाशें मिली और सुअरों का गंदगी. उनके इस बयान की विपक्षी दलों ने तीखी आलोचना की थी. इसके बाद से सियासी माहौल गर्मा गया… अखिलेश यादव ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है|