कानपुर, शनिवार।। विश्व संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण आयोग के द्वारा विश्व स्तर पर शांति, न्याय और सामाजिक विकास में उत्कृष्ट सहयोग देने वाले व्यक्तियों को प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाता है।
इसी श्रृंखला में इस वर्ष नई दिल्ली स्थित होटल रेडिसन ब्लू में कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें भारत के सभी प्रदेशों से विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
जिसमें बीएनएसडी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज के प्रधानाचार्य अमर सिंह चौहान को शिक्षा क्षेत्र में उनकी विशिष्ट एवं उत्कृष्ट सामाजिक सेवा हेतु मानद डाक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ अलका सिंह, डॉ भगत भूषण तथा डॉ विवेक सिंह आदि उपस्थित रहे।