कानपुर। साउथ जोन के बुरा थाना क्षेत्र के गुंजन बिहार में नाबालिग प्रेमिका की हत्या का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कर दिया है। वारदात करने के बाद फरार आरोपी शिवम वर्मा उर्फ रॉकी को पुलिस ने फतेहपुर से गिरफ्तार किया । रॉकी को उसके मौसा के घर से पुलिस ने दबोचा गया है।
एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि किशोरी ने उसकी बेवफाई को पकड़ लिया था। इसलिए उसने किशोरी की गला रेट कर हत्या कर दी। किशोरी उससे मिलने आई थी, इसी दौरान उसने मोबाइल में कुछ लड़कियों संग अंतरंग तस्वीरें देख ली थी।
उसने बताया कि बर्बाद करने और पुलिस से पकड़वाने की धमकी वह देने लगी थी। उसी समय उसने प्रेमिका को जमीन पर पटक दिया और मुंह दबाकर सर्जिकल ब्लेड से उसका गला रेत दिया।
आरोपी ने बताया की हत्या के बाद वह सर्जिकल ब्लेड से अपनी भी जान देना चाहता था पर ब्लड गार्डन में लगाते हुए दर्द हुआ तो प्रेम का की सहेली को सूचना देकर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराया बुधवार उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है