Download App from

Follow us on

नई जिम्मेदारी के साथ जताया भरोसा

Spread the News

कानपुर में नागरिक सुरक्षा कोर कानपुर नगर के आदरणीय उपनियंत्रक शिवराज सिंह व वरिष्ठ सहायक उपनित्रक विमलेश कुमार यादव एवं नौबस्ता डिवीजन के स्टॉफ अधिकारी राकेश कुमार के द्वारा प्रखंड नौबस्ता की वार्डन पोस्ट संख्या -9 के अमर सिंह को पोस्टवार्डन के पद के लिए व पोस्ट संख्या -8 के राम सिंह चंदेल को पोस्टवार्डन के लिए एवं सुनील कुमार जी को डिप्टी पोस्ट वार्डन के पद के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा की जाती है की सभी लोग डिवीज़न के संचालन में अभूतपूर्व सहयोग प्रदान करेंगे एवं नागरिक सुरक्षा कोर के मूल वाक्य सर्व भूतहिते रतः के नियमों पर चलकर कार्य करेंगे।