यूपी न्यूज़

सीएम योगी के आगमन को दिन रात तैयारी में जुटा प्रशासन

Spread the News

Preparations are in full swing for CM Yogi Adityanath’s expected visit to Barsana during Laddu Holi. Roads are being repaired, encroachments removed, and security measures tightened.

Spread the News

गोवर्धन मार्ग के नजदीक बन हैलीपेड, सज रहा बरसाना,हटाया जा रहा है अतिक्रमण

डीटीएनएन बरसाना।
राधा की नगरी बरसाना में लड्डू होली और लठामार होली का आयोजन होना है। जिसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। परन्तु इस बार लड्डू होली पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के बरसाना आने की पूरी संभावना है। जिसके चलते प्रशासन द्वारा हेलीपैड से लेकर रोप वे स्थल तक आने जाने वाले सभी मार्गों को दुरुस्त किया जा रहा है। वहीं सीएम के आवागमन मार्ग से अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है। संभावना है कि योगी आदित्यनाथ राधारानी के दर्शनो के उपरांत मंदिर के ऊपर शिखर से सभी श्रद्धालु को राधे राधे के संबोधन के साथ साथ होली को शुभकामनाएं देंगे।

लड्डू होली के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन दिन रात तैयारियों में जुटा हुआ है। हेलीपैड से लेकर सीएम योगी के आवागमन मार्ग को सही किया जा रहा है। सात मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ बरसाना आ सकते है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन सहित तमाम विभाग तैयारी में जुट हुए है। कई विभाग के अधिकारियों ने तो बरसाना में डेरा डाल लिया है। इस दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा गोवर्धन रोड पर हेलीपैड तैयार किया जा रहा है तथा सीएम के आवागमन मार्गों को दुरुस्त किया जा रहा है। वहीं सिंचाई विभाग द्वारा गोवर्धन ड्रेन की साफ सफाई के साथ मिट्टी से गंदगी को ढका जा रहा है। विद्युत विभाग द्वारा बीच सड़क में आ रहे विद्युत पोलो को हटाया जा रहा है। नगर पंचायत द्वारा पूरे कस्बे की साफ सफाई तथा ब्रह्मांचल पर्वत की सफाई की जा रही है। तीर्थ विकास परिषद द्वारा जगह जगह होली की पेंटिंग आदि के कार्य किए जा रहे है। उपजिलाधिकारी गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव ने बताया कि सीएम योगी के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही है। फिलहाल उनका कार्यक्रम लिखा पढ़ी में नहीं आया है। चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी ने बताया कि सीएम योगी का काफिला गोवर्धन रोड से नया बस स्टैंड, पीली कोठी तिराहा, प्रियाकुंड मार्ग से होते हुए रोप वे स्थल पहुंचेगा। इस दौरान सभी मार्गों की साफ सफाई के साथ होली की पेंटिंग कराई जा रही है। मंदिर रिसीवर प्रवीन गोस्वामी ने बताया कि राधारानी मंदिर पर सीएम योगी के आगमन को लेकर पूरे मंदिर परिसर की साफ सफाई की जा रही है। इस दौरान सात मार्च को पूरे मंदिर को भव्य फूलों से सजाया जाएगा। उम्मीद है कि मंदिर की बंगली से सीएम योगी श्रद्धालुओं को संबोधित कर सकते है। फिलहाल तैयारी चल रही है।

बॉक्स
सीएम के आगमन को लेकर पुलिस सेवायतों की सूची कर रही है तैयार
बरसाना। राधारानी मंदिर पर सीएम योगी के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी तेज कर ली है। इस दौरान सात मार्च को सेवायतों की सूची तथा सुरक्षा गार्डों की सूची पुलिस तैयार कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि सीएम योगी के आगमन के दौरान राधारानी मंदिर पर सिर्फ चार से पांच सेवायत ही मौजूद रहेंगे। इस दौरान प्रत्येक सुरक्षा गार्ड की भी सूची तैयार की जा रही है। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर भीतर से खाली रहेगा। अन्य कोई भी व्यक्ति मंदिर के अंदर मौजूद नहीं रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

यूपी न्यूज़

Experience Singapore-style fun at Kanpur Expo 2025! From thrilling rides to exotic shopping and a delicious food court, this carnival at Brijendra Swaroop Park...

यूपी न्यूज़

IPS officer Vinod Kumar Singh has been appointed as the Additional Police Commissioner (Crime/Headquarters) of Kanpur Commissionerate Police. Additionally, the jurisdiction of three police...

TV

Spread the News रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं… अब सुप्रीम कोर्ट ने भी उनको फटकार लगाई है…सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया...

खेल

Spread the Newsप्रमुख संवाददाता, दीनार टाइम्सकानपुर। कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) की शानदार ट्रॉफी का अनावरण हो चुका है, और अब ट्रॉफी टूर के दौरान...

Copyright © 2020 ZoxPress Theme. Theme by MVP Themes, powered by WordPress.

Exit mobile version