- कांग्रेस के साथ जुड़कर बनें बदलाव के सारथी
- कानपुर में टैलेंट हंट मुहिम की शुरुआत* कानपुर।आज कानपुर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने वरिष्ठ नेताओं संग कानपुर में कांग्रेस के टैलेंट हंट मुहिम के पोस्टर जारी कर कानपुर के युवाओं,महिलाओं,दलित,
पिछड़े,अल्पसंख्यक,व्यापारी और प्रबुद्ध समाज के लोगों से राजनीति में आगे आने की अपील करी।
अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस के मीडिया विभाग में प्रवक्ताओं एवं मीडिया पैनलिस्टों की टीम के विस्तार के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नये चेहरों, नये विचारों, समता, स्वतंत्रता तथा न्याय के आदर्शों की रक्षा के लिए समर्पित सक्रिय लोगों की तलाश कर रही है। जननायक श्री राहुल गांधी जी के निर्देश पर यह मुहिम कानपुर में भी प्रचारित की जा रही है।
अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कानपुर के लोगों से भी आगे बढ़कर इस मुहिम का हिस्सा बनकर राजनीति में आगे आने की अपील करी।अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है, यह उन सभी युवाओं, महिलाओं और प्रबुद्धजनों के लिए एक मंच है जो न्याय, सद्भाव और स्वतंत्रता के विचारों में विश्वास रखते हैं।जो देश और प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर अपनी आवाज़ उठाना चाहते हैं।जो सत्य और निडरता के साथ कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाना चाहते हैं।अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम आपके व्यक्तिगत विकास और जन-सेवा के सपने को पूरा करने का सीधा रास्ता है।आपको न केवल ज़िला स्तर पर, बल्कि प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर भी पार्टी का चेहरा बनने का अवसर मिलेगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए पोस्टर में दिए क्यूआर कोड को अपने मोबाइल से स्कैन करके फार्म में अपनी पूरी जानकारी भरकर फॉर्म को सबमिट करे, रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 15 नवंबर, 2025 है।
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर पर 8840290578 सम्पर्क कर सकते हैं।
अध्यक्ष पवन गुप्ता,अतहर नईम,टिल्लू ठाकुर,निजामुद्दीन खान,रितेश यादव,इकबाल अहमद,शंकर दत्त मिश्रा,अजय श्रीवास्तव शीलू,विनोद अवस्थी,बृजेश गुप्ता,चंद्र मनी मिश्रा,जितेंद्र गिरी,महेंद्र बाजपई,राजेंद्र वाल्मीकि, विनोद यादव आदि थे।