Download App from

Follow us on

क्रेजी रेंजर्स का संडे लीग ट्राफी पर कब्जा विजेता टीम का एक लाख व उप विजेता को 50 हजार का नकद पुरस्कार

Spread the News
  • खेल संवाददाता/दीनार टाइम्स

कानपुर। आर्य नगर स्थित द स्पोटर््स हब (टीएसएस) ग्राउंड पर खेले गए संडे लीग के फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में पटेल प्रॉपर्टीज ने पहले खेलते हुए 30 ओवर में आठ विकेट पर 255 रन बनाएं, जिसमें गौरव पाठक ने 80, रविंद्र आनंद ने 60, नितिन यादव ने 27 एवं सनी भारतीय ने 22 रन बनाए, जवाब में क्रेजी रेंजर्स की टीम ने आयुष पाठक के 108, अभिषेक यादव 33, आयुष शुक्ला 22 एवं मोहम्मद जावेद 82 रन नाबाद की बदौलत क्रेजी रेंजर्स की टीम ने पटेल प्रॉपर्टीज को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया.


फाइनल मैच के बाद केसीए चेयरमैन डॉ संजय कपूर ने विजेता टीम को एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की। उपविजेता टीम को मुख्य स्पॉन्सर मोइनुद्दीन सिद्दीकी ने रुपए 50 हजार रुपये का पुरस्कार एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष पाठक को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार आयुष पाठक – टीम क्रेजी रेंजर्स को दिया गया, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार राम सिंह – मयूर मिरेकल्स को दिया गया. चतुर्मुखी खिलाड़ी का पुरस्कार त्रिभुवन दीक्षित, स्पार्क इंटरनेशनल को दिया गय।.सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उपाध्यक्ष एवं सचिव ने सम्मानित किया। मुख्य अतीत का स्वागत पी यस नेगी एवं सौरभ गुप्ता ने किया.

> Related News

No PDF URL provided.