Download App from

Follow us on

अल्पसंख्यक मंत्री दानिश अंसारी का सपा पर बड़ा हमला

Spread the News

“PDA नारा है पिछड़ों के साथ पाखंड, दलितों से धोखा और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार”

डीटी एन एन उन्नाव

उन्नाव जिले के निराला वृक्ष ग्रह में शुक्रवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के हज एवं वक्फ बोर्ड तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा। मंत्री ने सपा के बहुचर्चित PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) नारे को छलावा करार देते हुए कहा कि यह नारा वास्तव में पिछड़ों के साथ पाखंड, दलितों के साथ धोखा और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का प्रतीक है।


मंत्री ने कहा कि सपा की राजनीति हमेशा से भ्रम और वोट बैंक पर टिकी रही है। चुनावी मौसम में वह सामाजिक न्याय और कमजोर वर्गों की बात करती है, लेकिन सत्ता में आने के बाद उसकी नीतियां सिर्फ कुछ खास वर्गों तक सीमित रह जाती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने दशकों तक पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को गुमराह कर केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ साधे।


मंत्री दानिश अंसारी ने दावा किया कि भाजपा सरकार ही वह सरकार है, जिसने वास्तव में वंचित और कमजोर तबकों के लिए ठोस कदम उठाए। उन्होंने कहा –
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को शिक्षा, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं से जोड़ा गया है। आज जरूरतमंदों को सीधे लाभ पहुंच रहा है, बिना किसी भेदभाव के।”


लाभार्थियों को बांटे प्रमाणपत्र और चेक
इस मौके पर मंत्री दानिश अंसारी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शी तरीके से पहुंचे। अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।
अल्पसंख्यकों के सशक्तिकरण पर जोर
कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों के शैक्षिक, आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है। “छात्रवृत्ति योजनाओं से लेकर हुनर हाट और स्वरोजगार योजनाओं तक, हमारी सरकार अल्पसंख्यकों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का काम कर रही है। विकास का लाभ अब वास्तव में समाज के अंतिम पायदान तक पहुंच रहा है।”
मंत्री के तेवरों से साफ झलक रहा था कि भाजपा आगामी चुनावी सत्र में विपक्ष के PDA नारे को “पाखंड, धोखा और अत्याचार” बताकर जनता के बीच इसे बड़ा मुद्दा बनाने की रणनीति पर काम कर रही है

> Related News