कानपुर। उ.प्र. सरकार के 08 वर्ष और कानपुर पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के 04 वर्ष पूरे होने परपुलिस उपायुक्त पश्चिम श्रीमती आरती सिंह ने थाना शिवराजपुर में आये पीड़ितों/फरियादियों की जनसुनवाई कर उनकी समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना। उन्होंने फरियादियों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए उनकी समस्याओं/प्रार्थना पत्रों का न्यायोचित निस्तारण करने हेतु सर्व-सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
उन्होंने प्राप्त शिकायतों की समीक्षा कर लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण और जनसमस्याओं के प्रभावी/समयबद्ध समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक शिवराजपुर भी उपस्थित रहे। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट और पुलिस प्रशासन अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।