ब्लाक के नए अटल सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक मंगलवार को नवनिर्मित अटल सभागार का मंत्री अजीत पाल सिंह फीता काटकर शुभारभ किया इस दौरान अजीत पाल ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में डेरापुर विकास की ओर अग्रसर है । इस दौरान उन्होंने बैठक में विभागों के कुछ अधिकारियों के नदारद रहने को लेकर बीडीओ से उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया ।
बैठक में हल्की नोकझोंक भी हुई। इसमें गावो की साफ सफाई को लेकर बीडीसी और प्रधानों ने नाराजगी व्यक्त की । बैठक में स्वास्थ्य, कृषि आदि विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों ने शासन-प्रशासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की सदन को जानकारी दी।जिसमें उमरी बुजुर्ग के देवेंद्र कुमार ,संजय गुप्ता,उदय सिंह पाल ,जागेंद्र सिंह समेत अन्य ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में विकास का खाका खींचते हुए धन उपलब्ध कराए जाने की आवाज उठाई।
सोमवार को अटल ब्लॉक सभागार में ब्लाक प्रमुख रूबी दूबे की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बजट सत्र 2025-26 की कार्य योजना पर चर्चा की गई।
बैठक में एक दर्जन ग्राम प्रधान और अच्छी खासी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने हिस्सा लिया। खंड विकास अधिकारी महिमा विधार्थी ने इससे पहले पूर्व के विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं। सदस्यों ने सड़क निर्माण, नाली निर्माण, पेयजल आपूर्ति, शिक्षा और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं पर जोर दिया।
खंड विकास अधिकारी ने बताया कि बैठक में 5 करोड़ के प्रस्ताव मिले जल्दी टेंडर जारी कर विकास कार्य शुरू हो जायेगी
ब्लाक प्रमुख रूबी दूबे ने सभी सदस्यों के मान सम्मान की सुरक्षा का भरोसा देते हुए गुणवत्ता युक्त विकास कार्यों को गति देने की बात कही।इस दौरान ब्लाक प्रमुख रूबी दुबे,जिला पंचायत सदस्य महबूब खान,एडीओ पंचायत अखिलेश कुशवाहा,सचिव रिया सचान,शशांक यादव,आशीष मिश्रा,दिलीप , सूरज के साथ प्रधानों में सोबरन सिंह,जगेंद्र सिंह राजावत, प्रमोद गुप्ता,उदय सिंह पाल आदि उपस्थित रहे