जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने ब्लॉक भीतरगांव के साढ़ स्थित गौवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आश्रय स्थल का स्थलीय भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
निरीक्षण में पाया गया कि आश्रय स्थल में वर्तमान में केवल 23 गौवंश ही हैं। इस पर जिलाधिकारी ने आश्रय स्थल की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक निराश्रित गौवंशों को आश्रय प्रदान किया जा सके।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी गौवंशों को पर्याप्त चारा, पानी तथा अन्य आवश्यक सामग्री समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराई जाए। किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी गौवंशों का नियमित टीकाकरण कराया जाए तथा बीमार पशुओं के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे स्वास्थ्य संबंधित किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
साथ ही उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी अस्थायी गौवंश आश्रय स्थलों की नियमित समीक्षा करते हुए आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करें, ताकि गौवंश संरक्षण कार्य में कोई बाधा उत्पन्न न हो।
निरीक्षण के दौरान यह प्रकाश में आया कि यहां जल भराव की स्थिति रहती है जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने जल निकाशी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश दिए।