जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया जाए: डीएम।
नहरों की सिल्ट सफाई की कार्यवाही तत्काल प्रारंभ कर निर्धारित समयावधि में कराई जाए पूर्ण।
सभी नहरों की हेड से टेल तक कराई जाए साफ सफाई, किसानों व प्रधानों को दी जाए जानकारी
डीटी एनएन।कानपुर देहात
जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन की उपस्थिति मे कलेक्ट्रेट सभागार में नहरों की सिल्ट सफाई की प्रस्तावित कार्ययोजना के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में स्थित सभी नहरों, रजवाहा एवं माइनरों की सिल्ट सफाई की कार्यवाही तत्काल प्रारंभ कर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराई जाए, ताकि रबी सत्र के दौरान किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त जल उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि नहरों में अवरोध, सिल्ट जमाव या टूट-फूट की स्थिति में तत्काल सुधार कार्य किया जाए तथा कार्यों की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा एवं निगरानी की जाए।
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सफाई कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, स्थल निरीक्षण के दौरान पाए जाने वाले दोषों पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। डीएम ने यह भी कहा कि नहरों की सिल्ट सफाई कार्यों का सत्यापन किया जाए तथा कार्य पूर्ण होने पर फोटोग्राफ एवं वीडियो के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
उन्होंने कहा कि नहरों की सफाई से जल प्रवाह सुचारु रहेगा, जिससे सिंचाई प्रणाली में सुधार होगा और किसानों को सिंचाई के लिए बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि सभी नहरों को हेड से टेल तक मानक के अनुरूप सफाई कराई जाए तथा शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
जिन नहरों की सफाई कराई जा रही है, उनकी सूचना संबंधित ग्राम प्रधानों एवं किसानों को समय से उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे कार्यों की पारदर्शिता एवं गुणवत्ता से अवगत रह सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी सफाई कार्यों की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से की जाए तथा जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए, जिसके संपर्क नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि किसान या ग्रामीण आवश्यक सूचना अथवा शिकायत दर्ज करा सकें। एक्सियन सिंचाई ने बताया की जनपद कानपुर देहात में लगभग 874 किलोमीटर लंबाई की नहरों की सफाई की जानी है, जिसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।बैठक में सीडीओ लक्ष्मी एन0, अधिशासी अभियंता सिंचाई, उप जिलाधिकारी, तहसीलवार सिंचाई अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे |